Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले देखा जाए तो कई राजनीतिक पार्टियों को जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है, जिनमें कई जाने-माने नेता उनका साथ छोड़ते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में जन सुराज के सूत्रधार माने जाने वाले प्रशांत किशोर को 440 वोल्ट का झटका लगा है, जिनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री ने अब पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. दरअसल इस दिग्गज नेता का पार्टी से टिकट कटा तो इन्होंने पार्टी के साथ ही बहुत बड़ा खेल कर दिया.
Bihar Chunav: टिकट कटा तो छोड़ा पार्टी का साथ
बिहार विधानसभा चुनाव से महज कुछ समय पहले बिहार के राजनीति में एक बहुत बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है, जहां जन सुराज के नेता मुनाजिर हसन ने पार्टी छोड़कर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का दामन थाम लिया है, जिसके बाद वह मुंगेर से चुनाव लड़ सकते हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि आज जब दोपहर में जन सुराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तब वह पार्टी के सुप्रीमो के साथ बैठे हुए थे लेकिन कुछ घंटे बाद ही उन्होंने पाला बदल लिया.