MLA Housing: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने कामकाज की रफ्तार तेज करते नज़र आए। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने राजधानी पटना में दो बड़े प्रोजेक्ट नवनिर्मित MLA आवास और JP गंगा पथ का स्थल निरीक्षण किया। उनकी यह सक्रियता सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट करती है कि आने वाले दिनों में विकास और प्रशासनिक सुधार तेज़ी से आगे बढ़ेंगे।
MLA Housing: नवनिर्मित MLA आवास का किया निरीक्षण
पटना के दारोगा राय पथ स्थित नए बनकर तैयार हुए डुप्लेक्स MLA आवास का मुख्यमंत्री ने विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न सुविधाओं और निर्माण की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी।
हर आवास में निर्वाचन क्षेत्र संख्या और विधानसभा क्षेत्र अंकित किया गया है, ताकि आवंटन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो सके। नीतीश कुमार ने आवासों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि इन्हें जल्द ही सभी नवनिर्वाचित विधायकों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। परिसर के सौंदर्यीकरण को भी उन्होंने संतोषजनक बताया।
जेपी गंगा पथ का सौंदर्यीकरण कार्य देखा
MLA आवास निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने JP गंगा पथ का भी जायजा लिया। यह पटना का एक प्रमुख मॉडर्न रोड कॉरिडोर है, जिसने शहर के ट्रैफिक को काफी राहत दी है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा पथ के किनारे बनने वाले पार्क का सौंदर्यीकरण उच्च स्तर का हो। पथ के किनारे मजबूत रेलिंग लगाई जाए ताकि लोगों को घूमने-फिरने में सुरक्षा मिले। चेहरे पर संतुष्टि के भाव के साथ CM ने कहा कि गंगा पथ ने लोगों की यात्रा को आसान और तेज बनाया है, इसलिए इसकी देखभाल और सौंदर्यीकरण में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी CM के साथ रहे, जिनमें प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल आयुक्त अनिमेष पराशर, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा और SSP कार्तिकेय शर्मा शामिल थे ।








