Bihar Congress: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में टूट की अटकले लगाई जा रही है और हर दिन इस तरह की अटकलो को बल मिलता जा रहा है. इस दौरान जब दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई तो इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद रहे. इस बैठक में बिहार कांग्रेस के सभी विधायक जरूर मौजूद रहे उसके बावजूद भी यह दावा किया जा रहा है कि पार्टी के सभी छ विधायक एनडीए के संपर्क है.
Bihar Congress: नीतीश कुमार के संपर्क में कांग्रेस के 6 विधायक
दिल्ली में कांग्रेस की जो बैठक हुई उसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लाहवुरु, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, रंजीत रंजन, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, नेता कन्हैया कुमार और बिहार कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे. जब नेताओं से पार्टी में टूट को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने इसे निराधार बताते हुए साफ तौर पर खारिज किया लेकिन सूत्र बताते हैं कि सभी छ: विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में है और बहुत जल्द ही पाला बदल सकते हैं.
चुनाव में खराब रहा कांग्रेस का प्रदर्शन
आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस के मौजूदा हालात और संभावित टूट के अटकलें को बचाने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की ये बैठक बुलाई गई, ताकि पार्टी में होने वाली किसी भी टूट को रोका जा सके. पार्टी की यही कोशिश रही कि विधायको में अगर किसी बात से कोई नाराजगी है तो उसे दूर की जाए. बीते कई दिनों यह देखा गया कि पार्टी के कई कार्यक्रमों से छह विधायक दूर रहे थे.
साल 2020 में 19 सीट जीतने वाली कांग्रेस 2025 में मात्र 6 सीटों पर सिमट गई जिन्हें साफ तौर पर 13 सीटों का नुकसान हुआ. इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था, जिस कारण पार्टी में उथल-पुथल मचा है.








