Bihar Election 2025: चुनाव से पहले जदयू में बड़ी टूट, एक साथ 3 नेता आरजेडी में हुए शामिल

On: Friday, October 10, 2025 5:58 PM
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड को जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है, जहां चुनाव की घोषणा के बाद देखा जाए तो बिहार में सियासी हलचल अब तेज है. राष्ट्रीय जनता दल ने अपने कुनबे को मजबूत करते हुए एक बहुत बड़ा दांव खेला है. राष्ट्रीय जनता दल ने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व सांसद, एक पूर्व विधायक के साथ लोक जनशक्ति (रामविलास) के पूर्व प्रत्याशी को अपने साथ जोड़ने का काम किया है जिसके बाद पार्टी और भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

दरअसल पटना के पोलो रोड स्थित अपने मिलन समारोह का आयोजन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया. इस दौरान नीतीश कुमार की पार्टी को उन्होंने जोरदार झटका देने का काम किया है.

Bihar Election 2025: ये तीन नेता हुए शामिल

जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व विधायक राहुल शर्मा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पूर्व प्रत्याशी अजय कुशवाहा अब राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो चुके हैं. तेजस्वी इन तीनों नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इन तीनों नेताओं का स्वागत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इन्हें अपनी पार्टी में वह सम्मान नहीं मिल रहा था जो इन्हें चाहिए था, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ए टू जेड की पार्टी है और यहां पर सभी वर्गों का सम्मान होता है.

पार्टी बदलते ही इन नेताओं ने जदयू पर कई बड़े आरोप लगाए. संतोष कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी उनके हाथ से निकल चुकी है और आने वाले समय में इसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा. वही राहुल शर्मा ने कहा कि अब जदयू में कोई पूर्व सदस्य पार्टी में नहीं बचा है. तेजस्वी के हर परिवार को नौकरी देने के बड़े ऐलान से प्रभावित होकर वे राजद में शामिल हो रहे हैं.

भ्रष्ट लोग चला रहे हैं JDU

तेजस्वी यादव ने यह साफ कहा की जनता दल यूनाइटेड केवल दो-तीन गिने चुने भ्रष्ट लोगों द्वारा चलाए जा रहा है. हमने तो पहले ही कहा था कि हमारे जो चाचा है वह अब अचेत अवस्था में है. यही वजह है कि बिहार को नीतीश कुमार नहीं बल्कि दिल्ली से नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला रहे हैं. नीतीश कुमार का ये आखिरी चुनाव है और अब वह मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. बीजेपी अब जदयू को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. साथ ही तेजस्वी ने यह भी कहा कि आज का दिन यह शुभ संकेत है कि 14 नवंबर का दिन गठबंधन के पक्ष में होगा.

Read Also: Tejashvi Yadav Press Conference: सरकार बनी तो हर परिवार को देंगे सरकारी नौकरी, जाने चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने और क्या-क्या कहा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment