Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की हलचल अब तेज़ हो गई है। सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से चुनावी रण का आगाज़ करते हुए राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (RJP) के प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान मढ़ौरा अनुमंडल परिसर में समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी रही। पूरे इलाके में चुनावी जोश और नारों की गूंज सुनाई दे रही थी।
Bihar Election 2025: नामांकन के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम
नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। अनुमंडल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निधि कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान, अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
तरैया में भी शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया
मढ़ौरा के साथ ही तरैया विधानसभा क्षेत्र के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तरैया सीट के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र डीसीएलआर धनंजय त्रिपाठी के कार्यालय में दाखिल कर रहे हैं। पहले दिन की नामांकन प्रक्रिया में मढ़ौरा से सिर्फ लालू प्रसाद यादव ने नॉमिनेशन फाइल किया, जबकि तरैया से सिर्फ एक प्रत्याशी ने नाजीर रसीद कटवाया है।

मढ़ौरा सीट पर बढ़ेगी सियासी गर्मी
मढ़ौरा विधानसभा सीट पर अब सियासी तापमान बढ़ता दिख रहा है। लालू प्रसाद यादव के मैदान में उतरने से इस क्षेत्र में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मढ़ौरा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पहले चरण की वोटिंग कब होगी?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी। राज्य के कई जिलों में इसी दिन मतदान संपन्न कराया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद प्रचार अभियान में और तेजी आने की उम्मीद है।
लोगों में उत्साह, उम्मीदवारों में जोश
नामांकन की शुरुआत के साथ ही मतदाताओं में भी जोश और चर्चा बढ़ गई है। मढ़ौरा और तरैया के ग्रामीण इलाकों में लोग अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को लेकर चर्चाओं में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया से लेकर चौपालों तक अब चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है।
मढ़ौरा से लालू प्रसाद यादव के नामांकन के साथ बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है। अब देखना होगा कि क्या राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी इस सीट पर नया इतिहास रच पाएगी या मुकाबला पारंपरिक दलों के बीच ही सिमटकर रह जाएगा।