Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आज का दिन राजनीतिक दृष्टि से बेहद खास रहा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय बाद चुनावी मैदान में उतरे और पटना की सड़कों पर अपने रोड शो से एक बार फिर अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया। दानापुर में आयोजित इस रोड शो में महागठबंधन प्रत्याशी रीतलाल यादव के समर्थन में लालू यादव ने जनता से सीधा संवाद किया और कहा इस बार जनता ने मन बना लिया है। 14 नवंबर को सरकार बदलेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।
Bihar Election 2025: दानापुर में लालू यादव का पावर शो
दानापुर से खगौल तक लगभग 15 किलोमीटर लंबे रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ी। लोग अपने प्रिय नेता की झलक पाने के लिए घंटों सड़कों पर खड़े रहे। इस दौरान राजद सांसद मीसा भारती भी पूरे रोड शो में लालू यादव के साथ मौजूद रहीं। भीड़ के जोश और उत्साह ने साफ संकेत दे दिया कि दानापुर सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।
रोड शो के दौरान लालू यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब महंगाई, बेरोजगारी और बदहाली से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा जनता अब बदलाव चाहती है। झूठे वादे करने वाले दलों को जनता सबक सिखाएगी। तेजस्वी यादव को जनता का प्यार मिलेगा। अब बिहार में नई सुबह होगी।
रीतलाल यादव के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
दानापुर और खगौल के बीच सड़कों पर लाल झंडों और तेजस्वी यादव के पोस्टरों की बाढ़ आ गई। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी लालू यादव की झलक पाने को आतुर नजर आए। राजद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए “लालू जी का लाल आएगा, बिहार में उजाला छाएगा”। इस रोड शो ने दानापुर सीट को बिहार की सियासत के केंद्र में ला दिया है।
कौन हैं रीतलाल यादव?
रीतलाल यादव वर्तमान में दानापुर सीट से राजद के प्रत्याशी हैं। हालांकि वे इस समय रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद हैं। 17 अप्रैल 2025 को उन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें भागलपुर विशेष कारा में भेजा गया। राजद का कहना है कि यह केस एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है ताकि चुनाव से पहले रीतलाल की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।
लालू की एंट्री से महागठबंधन में नई ऊर्जा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लालू यादव की मैदान में वापसी से महागठबंधन कार्यकर्ताओं में नई जान आ गई है। उनकी उपस्थिति पटना, सारण और तिरहुत क्षेत्र की सीटों पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है। चुनावी माहौल में लालू यादव की करिश्माई मौजूदगी महागठबंधन के लिए “मोराल बूस्टर” मानी जा रही है।
कब होगा मतदान?
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होना है। लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों मिलकर अब बिहार भर में रोड शो और सभाओं की योजना बना रहे हैं। लालू यादव का यह रोड शो महागठबंधन के चुनाव प्रचार अभियान का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है।
बिहार की राजनीति में लालू यादव की वापसी ने नया उत्साह भर दिया है। उनका यह बयान कि “14 नवंबर को सरकार बदलेगी” ने पूरे राज्य के चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या लालू-तेजस्वी की जोड़ी जनता के दिलों को जीतकर बिहार की सत्ता तक पहुंच पाती है या नहीं।








