Bihar Election 2025: तेज प्रताप ने तेजस्वी को दिया ओपन चैलेंज, राघोपुर में एक नहीं दो-दो जगह उतारेंगे हेलीकॉप्टर

On: Tuesday, November 4, 2025 12:36 AM
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: जब से तेजप्रताप यादव को आरजेडी से बाहर किया गया है, तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि उन्होंने अपनी एक अलग राह बना ली है और राजद के खिलाफ लगातार मोर्चा खोलते नजर आते हैं. अक्सर ये कहां जाता है कि राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता, लेकिन जिस तरह तेजस्वी और तेज प्रताप एक दूसरे के आमने-सामने है, इससे यह साफ पता चल रहा है कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने में बिल्कुल भी पीछे नहीं रह रहे हैं.

जब से तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप के विधानसभा क्षेत्र महुआ में जाकर चुनाव प्रचार किया है, उसके बाद से ही तेज प्रताप ने फैसला लिया है कि अब वह तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में जाकर चुनाव का प्रचार करेंगे.

Bihar Election 2025: तेज प्रताप ने तेजस्वी को दिया ओपन चैलेंज

तेज प्रताप यादव ने कई ऐसे जगह पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी को उतारा है जहां राजद की अच्छी पकड़ है. यही वजह है कि तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हो चुके हैं. तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार के लिए राघोपुर रवाना होने से पहले तेज प्रताप ने एक बहुत बड़ा चैलेंज दिया है.

अब तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में तेज प्रताप अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने का ऐलान कर चुके हैं. इतना ही नहीं तेज प्रताप ने यह भी कहा कि वह तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर में दो स्थानों पर हेलीकॉप्टर उतार कर चुनाव प्रचार करेंगे.

आमने-सामने है दोनों भाई

आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने जब तेज प्रताप के विधानसभा क्षेत्र महुआ में चुनाव प्रचार किया तो उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि पार्टी से बडाझ उनके लिए कुछ नहीं है. जब से तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बाहर निकाला गया है, तब से लगातार देखा जा रहा है कि वह अपनी एक अलग राह बनाने में जुटे हुए हैं. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल नाम की पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Read Also: Patna Metro: पटना मेट्रो के प्रोजेक्ट ऑफिस में लगी आग, कई डॉक्यूमेंट जलकर हुए खाक

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment