Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण सफल तरीके से समाप्त हो चुका है. हालांकि कई जगह पर विपक्ष द्वारा ईवीएम में खराबी और स्लो वोटिंग का आरोप लगाया गया, जिसे चुनाव आयोग ने पूरी तरह से निराधार बताया. इस दौरान जमुई में जन सुराज पार्टी के प्रचार गाड़ी पर हमला हुआ. यह पूरा मामला सिकंदरा विधानसभा के नोनी गांव का है, जहां प्रचार करने पहुंचे जन सुराज के उम्मीदवार सुभाष पासवान के काफिले पर हमला हो गया.
प्रचार प्रसार करने पहुंचे जन सुराज के कार्यकर्ता के खिलाफ स्थानीय लोगों ने बोरी में भरकर ईट लेकर हमला किया और कई वाहनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. काफिले में शामिल एक महिला कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार कर रहे थे. अचानक कुछ युवकों ने बोरी में ईट भरकर हमारे वाहन पर हमला करना शुरू कर दिया.
Bihar Election: जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रण में किया. मौके से पुलिस ने कुछ पत्थर बरामद किए हैं और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हमलावरों की जान पहचान के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है उसे गांव के सभी लोग जानते हैं लेकिन डर के मारे कोई उसका नाम नहीं ले रहा. कार्यकर्ता ये समझ नहीं पा रहे हैं कि जिन लोगों ने यह हमला किया है, आंखिर उनका मकसद क्या था.
प्रशांत किशोर की सभा से पहले हुआ हंगामा
आपको बता दें कि जमुई जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है जिसे लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं. इसी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर इस तरह का हमला हुआ है.








