Bihar Election: बिहार में गरमाई सियासत, गया में पीएम मोदी की रैली पर लालू-तेजस्वी का प्रहार

On: Friday, August 22, 2025 9:00 AM
Bihar Election

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गयाजी दौरे पर आ रहे हैं। उनके बिहार दौरे को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। पीएम मोदी आज गया, बेगूसराय सहित पूरे बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं। इसी बीच पीएम के दौरे से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। लालू-तेजस्वी ने वीडियो शेयर कर पीएम मोदी को घेरा है। लालू यादव ने तो ये तक कह दिया है कि पीएम मोदी आज गयाजी नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।

लालू का बड़ा हमला 

दरअसल, लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गयाजी “नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू का पिंडदान करने आ रहे हैं।” उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, गरीबों-पिछड़ों को अधिकारों से वंचित किया और डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश को गरीबी और अपराध की दलदल में धकेल दिया। वहीं तेजस्वी यादव ने भी जबरदस्त हमला बोला है। 

पीएम आज देंगे बड़ी सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार के गया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार को कई प्रमुख सौगातें देने जा रहे हैं। इसमें दो बेहद खास हैं, पहला, देश का सबसे चौड़ा पहला छह लेन पुल शामिल है। यह पुल औटा (मोकामा) से सिमरिया (बेगूसराय) के बीच बना एक्सपैंशन केबल तकनीक से बना हुआ है। दूसरा, बुद्ध सर्किट से जुड़ स्थलों को जोड़ता हुए एक ट्रेन शामिल है। यह ट्रेन वैशाली से शुरू होकर नालंदा, राजगीर, गयाजी होते हुए कोडरमा (झारखंड) तक जाएगी।

जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री बेगूसराय भी जाएंगे, जहां वे औंटा-सिमरिया छह लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। यह यात्रा करीब 15 मिनट की होगी। इसके अलावा, पीएम मोदी गयाजी से ही वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही, बक्सर जिले के चौसा में बने पावर प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे।

Also Read: मनेर नगर परिषद वार्ड 6 में जलजमाव से फैली गंदगी, डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment