Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल में बहुत बड़ी टूट नजर आ रही है जहां पार्टी के दो बड़े विधायकों ने अब इस्तीफा दे दिया है. दोनों ही विधायक ने बिहार विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. ये दो विधायक ऐसे हैं जो कुछ समय पहले गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर नजर आए थे और उनकी तारीफ की थी.
उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह दोनों नेता आरजेडी का साथ छोड़ सकते हैं. अचानक दोनों विधायकों का आरजेडी छोड़ना पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.
Bihar Election: जदयू के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रकाश वीर और विभा देवी ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने का फैसला लिया है. विधानसभा चुनाव से पहले नवादा जिले के दो विधानसभा सीटों नवादा और रजौली से मौजूदा विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर ने अपना त्यागपत्र विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव को सौंप दिया है और दोनों के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है. अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जदयू के टिकट पर ये दोनों नेता इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
इस वजह से दिया इस्तीफा
आरजेडी से इस्तीफा देने वाली विधायक विभा देवी पूर्व राजद विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी है जिन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट से जीत हासिल की थी और खुद उनके पति भी तीन बार विधायक और श्रम राज्य मंत्री रह चुके हैं. वही प्रकाश वीर रजौली से विधायक हैं, जिनके टिकट काटने का वीडियो वायरल हुआ था. इन दोनों नेताओं का आरजेडी छोड़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह थी कि पार्टी द्वारा उनके टिकट काटने की संभावना थी, इसलिए इन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया.
Read Also: NDA Seat Sharing: NDA ने चिराग पासवान को दिया जोरदार झटका, नहीं मिली गोविंदगंज की सीट