Bihar Flood: हर साल की तरह एक बार फिर से बिहार में बाढ़ का प्रकोष्ठ नजर आ रहा है, जहां लोगों को इतनी परेशानी हो रही है कि लोग अब अपना घर छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर जाने को मजबूर हो चुके हैं. आपको बता दे कि बिहार में लगातार बढ़ रहे पानी के जल स्तर का कारण नेपाल में लगातार हो रही बारिश और कोसी बैराज से पानी छोड़ना है.
बिहार में इस वक्त कोसी नदी उफनाई हुई है और कई जिलों में बाढ़ आ चुका है. 25 से भी ज्यादा गांव ऐसे हैं जो डूबने की कगार पर आ चुके हैं. भारत- नेपाल बॉर्डर पर गंडक बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है जिसका असर बिहार (Bihar Flood) के कई जिलों में बाढ़ के रूप में देखा जा रहा है.
लोगों का हाल बेहाल
कोसी नदी में पिछले दिनों जिस तरह से जलस्तर बढ़ा है, उसके बाद से ही देखा जा रहा है कि आम जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. बिहार (Bihar Flood) के सहरसा में कोसी नदी इस वक्त अपने रौद्र रूप में आ चुकी है जो लोगों को डरा रही है. इस वक्त कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं, जिस कारण लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है. यह कोई पहली बार नहीं है.
हर साल इसी तरह के हालात देखने को मिलते हैं. कोसी में पानी बढ़ने के नेपाल इसकी एक बहुत बड़ी वजह है. स्कूल हो या खेत, अस्पताल हो या मंदिर सब कुछ जलमग्न हो गया है. लोगों की गृहस्थी पानी में डूबने से बर्बाद हो रही है.
उत्तर बिहार के लोगों को है ज्यादा परेशानी
हर साल की तरह इस बार भी देखा जा रहा है कि उत्तर बिहार (Bihar Flood) में कोसी नदी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है जहां लोग नाव का सहारा लेकर एक गांव से दूसरे गांव जा रहे हैं, जो गांव पूरी तरह से डूब गए हैं उनका संपर्क मुख्यालय से अब नहीं हो पा रहा है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के सामान लेने के लिए भी अब कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है और कई बार कमर तक पानी में डूब कर अपनी जरूरत को पूरी करना पड़ रहा है. इसलिए अब नीचे इलाके में रहने वाले लोगों ने धीरे-धीरे सुरक्षित जगह पर पलायन करना शुरू कर दिया है.