Bihar Flood: बिहार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा नदी, DM ने बंद किया 26 तक स्कूल

Bihar Flood: बिहार (Bihar Flood) की राजधानी पटना में देखा जाए तो लोगों को बाढ़ से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि अभी भी गंगा खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है, जिस कारण अभी भी अधिकांश जिले में बाढ़ की समस्या बनी हुई है. जो लोग निचले इलाके में रहने वाले हैं, वहां पर इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है, जिसे देखते हुए पटना के डीएम (Patna DM) डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने 76 स्कूलों को 26 सितंबर के लिए बंद करने का निर्देश दिया है.

सबसे पहले 17 सितंबर तक यह निर्देश था लेकिन फिर स्थिति को देखते हुए इसे 21 सितंबर तक किया गया लेकिन अब जब बाढ़ (Bihar Flood) की स्थिति अभी भी नहीं सुधरी है तो इसे 26 सितंबर के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

काफी तेज है नदी की धारा

इस वक्त देखा जाए तो पटना (Bihar Flood) में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर नजर आ रहा है और नदी की धारा भी काफी तेज है जिस कारण स्कूल के बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर पटना के डीएम ने जिले के आठ प्रखंड के 76 विद्यालय को 26 सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया है. उसमें अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा के स्कूल, बाढ़ के इब्राहिमपुर, बख्तियारपुर के अकिलपूर, गंगहारा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर, पतलापुर, हैवशपुर, दानापुर में स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है. साथ ही साथ फतुहा, मनेर, मोकामा और पटना सदर के कई जगहों पर स्कूल बंद रहेंगे.

सुरक्षित जगह पर लोगों को पहुंचाया जा रहा

इस वक्त देखा जाए तो खास तौर पर दियारा के इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वही मुजफ्फरपुर में बागमती और कमला बालन भी खतरे के निशान से ऊपर चल रही है. बक्सर और आरा सहित कई इलाकों में गंगा नदी के कटाव से लोगों की परेशानी काफी बढ़ चुकी है. फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है.

Leave a Comment