Bihar Land Survey: एक बार फिर बिहार में रुका जमीन सर्वे का काम, 21 फरवरी तक बंद करने का नीतीश कुमार ने दिया आदेश

On: Monday, February 10, 2025 7:53 PM
Bihar Land Survey

Bihar Land Survey: बिहार में जो जमीन सर्वे का काम चल रहा है, उसे लेकर सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. फिलहाल भूमि सर्वेक्षण पर तात्कालिक रोक लगा दी गई है जिस कारण अब लोग ऑनलाइन अपने दस्तावेज को जमा नहीं कर पाएंगे. आपको बता दे की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Bihar Land Survey) द्वारा जो इस प्रक्रिया को संचालित कर रहा है अब 21 फरवरी तक अस्थाई रूप से यह बाधित रहेगी.

इस दौरान आपको ऑनलाइन दस्तावेज और वंशावली जमा करने की सुविधा भी नहीं मिल पाएगी. हालांकि ऑफलाइन व्यवस्था में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑफलाइन व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी.

Bihar Land Survey: इस कारण लिया गया फैसला

दरअसल ऑनलाइन व्यवस्था बाधित होने के पीछे का कारण सर्वर में आई तकनीकी समस्या है जिस कारण 21 फरवरी तक इसमें अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है. आपको बता दे कि जब से जमीन सर्वे (Bihar Land Survey) की प्रक्रिया हो रही है तब से यह देखा जा रहा है कि किसी न किसी तरह की रुकावट जरूर नजर आती है.

फिलहाल ऑनलाइन दस्तावेजों में वंशावली जमा करने की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है और भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने स्व घोषणा पत्र जमा करने में आम लोगों को हो रही दिक्कत के कारण ऑफलाइन व्यवस्था जारी रखने का निर्णय लिया है. अंचल कार्यालय परिसर में जो शिविर लगाकर ऑफलाइन प्रक्रिया चल रही है, वह जारी रहेगी. यानी कि आप ऑफलाइन तरीके से कार्यालय में जाकर अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं.

बहुत जल्द होगा ऑनलाइन परेशानी का निदान

22 फरवरी से पहले की तरह ऑनलाइन दस्तावेज के जमा करने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी, जिसे लेकर एडवाइजरी निदेशालय के स्तर पर जारी की गई है और इसका नोटिस सर्वे निदेशालय की वेबसाइट पर भी दे दिया गया है. आपको बता दे कि बिहार (Bihar Land Survey) के सभी प्रमाणों के प्रमंडल के लिए अलग-अलग सर्वर काम कर रहे हैं जिसमें भागलपुर, पूर्णिया और मुंगेर का सर्वर अलग कर दिया गया है.

वही जो 6 प्रमंडल का सर्वर अलग करने की प्रक्रिया है वह अभी जारी है और इसी कारण से ऑनलाइन प्रक्रिया भी बाधित है. आपको बता दे कि इस प्रक्रिया के शुरू होने से लगभग 78 लाख रैयतो ने स्व घोषणा समर्पित कर दिया है लेकिन सरवर की समस्या के कारण बार-बार उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब इसका स्थाई रूप से निदान बहुत जल्द हो जाएगा.

Read Also: Urs Festival: 756वें उर्स के मौके पर नीतीश कुमार मनेर शरीफ पहुंचे, मजार पर चादरपोशी कर राज्य में अमन चयन की दुआ मांगी

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Bihar Land Survey: एक बार फिर बिहार में रुका जमीन सर्वे का काम, 21 फरवरी तक बंद करने का नीतीश कुमार ने दिया आदेश”

Leave a Comment