Bihar News: बिहार के बक्सर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक साधारण हलवाई जितेंद्र साह के बैंक खाते में अचानक ₹600 करोड़ की भारी-भरकम राशि जमा हो गई। मामला सामने आते ही गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस जांच में जुट गई है।
Bihar News: रोजमर्रा के खर्च के लिए गए थे बैंक, दिखा करोड़ों का बैलेंस
बक्सर के हाता थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव निवासी जितेंद्र साह रोजमर्रा के खर्च के लिए अपने नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे थे। पासबुक अपडेट करवाते ही जब बैलेंस देखा, तो वह अवाक रह गए—जहां पहले ₹478 थे, अचानक बैलेंस ₹600 करोड़ दिखा रहा था। यह देखकर वह खुद डर गए और तुरंत बैंक एवं स्थानीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिस खाते में यह राशि दिख रही है, वह फिनो बैंक का है।
खाता तुरंत ब्लॉक, निकाल नहीं पा रहे छोटे पैसे भी
इतनी बड़ी रकम दिखाई देने के बाद बैंक ने सुरक्षा कारणों से जितेंद्र साह का खाता ब्लॉक कर दिया। अब स्थिति यह है कि वह अपने ही खाते से ₹100–200 की छोटी राशि भी निकाल नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अन्य बैंकों के खातों में भी जांच की, लेकिन समस्या सिर्फ फिनो बैंक के खाते में ही है।
पुलिस और साइबर टीम कर रही गहन जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। जितेंद्र साह की शिकायत पर उन्हें सभी दस्तावेजों के साथ साइबर थाना भेजा गया है, जहाँ विशेषज्ञ टीम मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी राशि खाते में आने के पीछे कारण हो सकता है—
- तकनीकी गड़बड़ी (Technical Glitch)
- बैंकिंग सिस्टम की त्रुटि (Banking Error)
- या फिर साइबर फ्रॉड
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पैसे कहां से आए और किस प्रक्रिया के तहत यह राशि खाते में दर्ज हुई।
जल्द होगा पूरे मामले का खुलासा
साइबर टीम और बैंक अधिकारी हर ट्रांजैक्शन की जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह मामला बेहद असामान्य है और शुरुआती जांच में किसी बड़े सिस्टम एरर की संभावना भी जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यह रहस्य पूरी तरह उजागर होगा कि अचानक 600 करोड़ जितेंद्र साह के खाते में कैसे दिखाई दिए।








