Bihar News: बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने आज दिल्ली में समीक्षा बैठक बुलाई थी, लेकिन यह बैठक विवादों और आरोप-प्रत्यारोप की वजह से सुर्खियों में आ गई। बैठक के दौरान टिकट बेचने, बाहरी प्रत्याशियों को उतारने और फ्रेंडली फाइट कराने के आरोप खुले तौर पर लगाए गए। स्थिति तब और बिगड़ गई जब दो नेताओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और गोली मारने की धमकी तक देने की नौबत आ गई। बैठक के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद नहीं थे।
Bihar News: बैठक में गूंजा विवादित बयान
जानकारी के मुताबिक वैशाली से कांग्रेस उम्मीदवार रहे संजीत सिंह ने बैठक में फ्रेंडली फाइट की सीटों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कई सीटों पर पार्टी के अंदर ही अंदर विरोध हुआ और टिकट बेचने जैसी गतिविधियाँ हुईं। जैसे ही वे बोल रहे थे, कुछ नेताओं ने उन्हें बीच में टोका, जिससे माहौल गरम हो गया। टोका-टोकी से नाराज़ संजीत सिंह ने गुस्से में गाली-गलौज की और यहां तक कह दिया ‘बहुत बोलोगे तो गोली मार दूंगा’। इस विवाद ने बैठक के माहौल को पूरी तरह तनावपूर्ण बना दिया।
क्या RJD से अलग होगी कांग्रेस? उठा बड़ा राजनीतिक सवाल
बैठक समाप्त होने के बाद पार्टी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि हार की वजहों पर पूरी चर्चा हुई और सभी नेताओं ने सीट-वाइज फीडबैक दिया है, जिसे राहुल गांधी और खरगे को सौंपा गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस अब RJD से अलग हो सकती है, तो उन्होंने कहा “अलग होना है या नहीं, इसका फैसला आलाकमान ही करेगा। सभी विकल्पों पर नेतृत्व विचार करेगा।”
बिहार में गठबंधन और कांग्रेस की स्थिति
गौरतलब है कि कांग्रेस बिहार के महागठबंधन का हिस्सा है। इस चुनाव में पार्टी ने कुल 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, लेकिन उसे सिर्फ 6 सीटों पर ही जीत मिली। यह प्रदर्शन पार्टी के लिए बेहद निराशाजनक रहा, जिसके बाद से ही संगठनात्मक सुधार और अंदरूनी समीक्षा की मांग तेज हो गई थी।
बैठक में उठे मुद्दे
समीक्षा बैठक में कई नेताओं ने यह आरोप लगाया कि कई सीटों पर टिकट पैसों के बदले बेचे गए, कुछ स्थानों पर बाहरी प्रत्याशियों को उतारा गया, और कई क्षेत्रों में फ्रेंडली फाइट कराई गई, जिससे वास्तविक उम्मीदवारों को नुकसान हुआ। इन आरोपों ने पार्टी की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया है।
Read Also: बिहार की अदालत में महिला को मिली फांसी की सजा, कहा – जबतक सांसें न थम जाएं तब तक फंदे पर लटकाएं








