Bihar News: एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के घर 7 घंटे तक चली छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति बरामद

On: Thursday, November 27, 2025 11:22 AM
Bihar News

Bihar News: रोसड़ा नगर परिषद के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर उपेंद्रनाथ वर्मा के पटना और समस्तीपुर स्थित ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी करीब 7 घंटे तक चली, जिसमें भारी मात्रा में नकदी, ज्वेलरी, जमीन के कागजात और निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए। इस कार्रवाई की खबर फैलते ही प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई।

Bihar News: कितनी मिली नकदी, सोना-चांदी और दस्तावेज?

निगरानी टीम ने दो स्थानों से 10.5 लाख रुपये से अधिक नकद, पटना आवास से 27 लाख रुपये से ज्यादा की सोने-चांदी की ज्वेलरी, और 14 जमीनों की रजिस्ट्री (डीड) जब्त की। इसके साथ ही बीमा कंपनियों में किए गए निवेश संबंधी दस्तावेज, दो वाहन—इनोवा और स्विफ्ट डिज़ायर, और कई बैंक पासबुक भी टीम ने अपने कब्जे में ले लिए। DSP अभिजीत कौर के अनुसार, गुप्त जांच में वर्मा के पास करीब 1 करोड़ 17 लाख रुपये की संदिग्ध आय से अधिक संपत्ति का पता चला था, जिसके बाद FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।

समस्तीपुर में बंद पाया गया कैमरा, अलमारी से मिला कैश

जब टीम समस्तीपुर में वर्मा के किराए के कमरे पर पहुंची, तो वहां का CCTV कैमरा बंद पाया गया। अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कमरे को खोला गया, जहां अलमारी से 5 लाख 600 रुपये नकद बरामद किए गए। लगभग 11 सदस्यीय टीम तीन गाड़ियों के काफिले में वहां पहुंची थी, जिसमें DSP, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल शामिल थे।

क्या बोले उपेंद्रनाथ वर्मा? अपनी सफाई में दिया बड़ा बयान

छापेमारी के बाद उपेंद्रनाथ वर्मा ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश बताया। उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ गहरी साजिश है। मैं किसान परिवार से हूं। यह मेरी पारिवारिक संपत्ति है। मैं सभी पेपर्स कोर्ट में पेश करूंगा। मेरे पास केवल एक सैलरी अकाउंट है।” निगरानी ब्यूरो ने उनके खिलाफ आय से 86.3% अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है, जिसकी आगे जांच जारी है।

आगे की कार्रवाई अब दस्तावेजों की जांच पर निर्भर

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो अब जब्त किए गए कागजात, जमीन की डीड, बैंक स्टेटमेंट और निवेश दस्तावेजों की गहराई से जांच करेगा। यदि संपत्ति को अवैध पाया जाता है, तो वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। वहीं, उनकी ओर से कोर्ट में पेश किए जाने वाले दस्तावेज भी इस केस के फैसले को दिशा देंगे।

Read Also: Bihar Women Scheme: सरकार बनते ही एक्शन में दिखे नीतीश, महिलाओं के खाते में आएंगे हजारों रुपये

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment