Bihar News: सीवान जेल से रची गई 30 लाख की ज्वेलरी लूट की साजिश, दिनदहाड़े 6 बदमाशों ने मचाया तांडव, कई राउंड फायरिंग

On: Friday, November 28, 2025 10:57 AM
Bihar News

Bihar News: बिहार में नई सरकार और सख्त कार्रवाई की घोषणाओं के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। सीवान जिले में हुई इस बड़ी वारदात ने एक बार फिर पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में गुरुवार दोपहर करीब 6 बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में 30 लाख की बड़ी लूट को अंजाम दिया। वारदात के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Bihar News: दो बाइक पर आए 6 बदमाश, 2 मिनट में 30 लाख की लूट

घटना कृष्णा ज्वेलर्स की है, जहां दो महिलाओं के ज्वेलरी देखने के दौरान 12:05 बजे दो अपाचे बाइक पर 6 अपराधी पहुंच गए। एक बदमाश ने दुकान मालिक की कनपटी पर पिस्टल तान दी, दूसरे ने बेटे अंकित को धमका कर अलमीरा की चाबी छीन ली। सिर्फ 2 मिनट में 30 लाख की ज्वेलरी और 20 हजार नकद भरकर बदमाश बाहर निकल गए। बाहर निकलते ही अपराधियों ने फिर फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों की यह पूरी कार्रवाई 3 मिनट में पूरी हो गई, जिसके बाद वे चैनपुर–हसनपुरा की ओर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने दिखाई बहादुरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान के बाहर खड़े तीन अपराधी लगातार हवा में फायरिंग कर रहे थे।  इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। कुछ युवकों ने पीछा किया और एक अपराधी को पकड़ने में सफलता भी हासिल की, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सीवान जेल से हुई थी लूट की प्लानिंग

जांच में पुलिस को जो जानकारी मिली, वह और भी चौंकाने वाली है। पुलिस के अनुसार इस पूरी लूटकांड की साजिश सीवान जेल से रची गई थी। इस लूट का मास्टरमाइंड कुख्यात अपराधी रणजीत बताया जा रहा है, जो इस समय जेल में बंद है।

सूत्रों के मुताबिक रणजीत को जमानत के लिए पैसों की जरूरत थी। उसने जेल से ही अपने गुर्गों को हथियारों के साथ पूरी लूट की प्लानिंग दी। अपराधियों ने लगभग 300 ग्राम सोना और 4–5 किलो चांदी लूटी। दुकान मालिक ने बताया कि शादी का सीजन होने के कारण परिवार की महिलाओं के गहने भी दुकान में रखे गए थे, जिन्हें अपराधी उठाकर ले गए।

गश्ती व्यवस्था पर सवाल, 3 मिनट तक हुई फायरिंग पर भी पुलिस नदारद

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि रघुनाथपुर जैसे घनी आबादी वाले इलाके में पुलिस गश्त बेहद कमजोर है।
लोगों का कहना है—

  • अपराधी लगातार 2–3 मिनट तक फायरिंग करते रहे
  • बाजार में काफी भीड़ थी
  • लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी की मौजूदगी नहीं थी

घटना के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन लोगों में आक्रोश साफ देखा गया। लोगों का आरोप है कि पुलिस बयानबाजी तक सीमित रहती है, जबकि अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश तेज

SP मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। SDPO के नेतृत्व में कई टीमें बनाकर छापेमारी जारी है। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के आधार पर बाकी अपराधियों की पहचान की जा रही है पुलिस जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा कर रही है।

सीवान में दिनदहाड़े हुई यह लूटकांड घटना न सिर्फ अपराधियों की बेखौफ मानसिकता दिखाती है, बल्कि पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। जेल से साजिश रचा जाना बिहार की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी बाकी अपराधियों को पकड़कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश करती है।

Read Also: Mahila Rojgar Yojana: सीएम नीतीश आज 10 लाख महिलाओं के खाते में भेजेंगे 10-10 हजार रुपये, जानें पूरी प्रक्रिया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment