Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजद (RJD) के अंदर टिकट को लेकर घमासान तेज हो गया है। मसौढ़ी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक रेखा पासवान के खिलाफ कार्यकर्ताओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी बड़ी संख्या में राजद समर्थक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर जुट गए और जमकर नारेबाजी की।
दो दिनों से लगातार प्रदर्शन
राजद समर्थकों ने बुधवार की शाम राबड़ी आवास के बाहर फिर से प्रदर्शन करते हुए कहा कि पार्टी को इस बार रेखा पासवान को टिकट नहीं देना चाहिए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधायक के कार्यकाल में न तो क्षेत्र में विकास हुआ और न ही जनता से जुड़ाव कायम रहा। मंगलवार को भी राजद समर्थकों ने घंटों तक धरना दिया था और पार्टी नेतृत्व से रेखा पासवान का टिकट काटने की मांग की थी।
मसौढ़ी सीट पर नए चेहरे की मांग
बिहार चुनाव में टिकट वितरण को लेकर नेताओं के घरों पर भीड़ उमड़ रही है। खासकर राबड़ी आवास पर टिकट के दावेदारों की लाइन लगी हुई है। मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से कई कार्यकर्ता और स्थानीय नेता यह मांग कर रहे हैं कि इस बार पार्टी को किसी नए, युवा और सक्रिय चेहरे को मौका देना चाहिए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और नए नेतृत्व से उम्मीदें रखती है।
रेखा पासवान पर एंटी-इनकंबेंसी का असर
रेखा पासवान इस समय मसौढ़ी विधानसभा सीट (संख्या 189) से आरजेडी की विधायक हैं। यह सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है। पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक के कामकाज से जनता में असंतोष फैला है। स्थानीय स्तर पर एंटी-इनकंबेंसी की लहर देखी जा रही है, जिससे पार्टी की छवि पर असर पड़ सकता है।
राजद नेतृत्व के लिए चुनौती
लगातार दो दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन ने पार्टी हाईकमान को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजद रेखा पासवान को दोबारा टिकट देती है या किसी नए उम्मीदवार को मौका देकर कार्यकर्ताओं के असंतोष को दूर करने की कोशिश करती है।
Read Also:मनेर के युवक के साथ हुई हजारों की साइबर ठगी, एक क्लिक में खाते से गायब हुए पैसे