Bihar Traffic: बिहार में पटना से लेकर आरा तक लगा जाम पुलिस की बढी टेंशन

On: Wednesday, December 11, 2024 8:36 PM
Bihar Traffic

Bihar Traffic: पटना से लेकर आरा-छपरा तक लगभग 70 किलोमीटर का ट्रैफिक जाम (bihar traffic) लगभग 2 महीने से लग रहा है. लोग इसे जाम नहीं महाजाम कह रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जाम कोई नया नहीं है, बल्कि पिछले दो महीने से लगा हुआ है. सड़क पर करीब 20000 से भी ज्यादा ट्रक खड़े हैं. इस जाम की वजह से लोगों को 1 किलोमीटर का सफर तय करने में 1 घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है. जाम की वजह से ऐसा लग रहा है जैसे गाड़ियां चल नहीं रही बल्कि रेंग कर सफर तय कर रहे हैं.

तीन जिलों के पुलिस भी है परेशान

70 किलोमीटर की इस लंबी जाम ने आम जनता की ही नहीं बल्कि तीन जिलों की पुलिस की भी परेशानी को बढ़ा दी है. 70 किलोमीटर के इस लंबी जाम (bihar traffic) की वजह से कई गांवों और शहर के लोग परेशान हैं. बताया जा रहा है कि इस लंबे जाम के दायरे में आने वाले करीब 25 लाख लोग परेशान हैं. रोजाना घर से अपने काम पर जाने वाले लोग, समय से अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. और ना ही समय से अपने घर वापस लौट पा रहे हैं.

इस वजह से लग रहा है जाम

भोजपुर के कोल्हरामपुर और छपरा में पथ निर्माण का कार्य जारी है. जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है. दिन-रात इस रास्ते से बालू से भरे ट्रक गुजरते हैं. जिसकी वजह से छोटे गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

इस लंबी जाम की वजह से पुलिस प्रशासन भी बेबस नजर आती है जाम (bihar traffic) लगते ही वाहनों की कतार बहुत तेजी से बढ़ने लगती है. भोजपुरी के शहार से लेकर छपरा और पटना जिले में बिहटा, नौबतपुर, विक्रम तक ट्रक करीब 70 किलोमीटर की लंबी लाइन में खड़ी है. सोन में बने सिक्स लेन पुल के एक लेन में तीन लाइन में सैकड़ो बालू से लदे ट्रक खड़े हैं. इससे आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

नहीं है वैकल्पिक व्यवस्था

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि जो ट्रक सीधा पटना से कोईलवर तक जा रहे हैं. उनको अरवल से भी भेजा जा सकता है. ऐसा करने से इस रूट पर वाहन काम हो सकते हैं. पुलिस प्रशासन के द्वारा बालू से लदे ट्रक को दूसरे रास्ते से निकलने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. इस जाम (bihar traffic) से परेशान पुल का निर्माण कर रही कंपनी एसपी सिंगला ने कई बार सरकार को पत्र भेज कर पुल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. फिलहाल सरकार के द्वारा इस महाजाम से छुटकारा पाने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है.

Also Read: Kumbh Mela 2025: 2025 में इस दिन लगेगा महाकुंभ मेला, नोट कर ले शाही स्नान की डेट

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Bihar Traffic: बिहार में पटना से लेकर आरा तक लगा जाम पुलिस की बढी टेंशन”

Leave a Comment