Bihar Weather Update: बिहार में फिर बरस सकते हैं बादल, सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

On: Monday, May 5, 2025 8:45 AM
Bihar Weather Update

Bihar Weather Update: सोमवार को बिहार के कई जिलों में फिर से बारिश होने की संभावना जताई गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सात जिलों पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और सहरसा  के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है, साथ ही बिजली चमकने और गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की उम्मीद

दक्षिण बिहार के पटना समेत अधिकांश जिलों और उत्तर बिहार के पश्चिमी व मध्य हिस्सों में भी कुछ-कुछ जगहों पर हल्की या बहुत हल्की बारिश (Bihar Weather Update) हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।

रविवार को कई जगहों पर हुई जोरदार बारिश

रविवार को पश्चिम चंपारण में सबसे ज्यादा 65 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा कटिहार में 31.2, गया में 15.4, समस्तीपुर में 12, औरंगाबाद में 6, मधेपुरा में 5.2 और किशनगंज में 4.2 मिलीमीटर बारिश हुई। हालांकि कुछ जिलों जैसे पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में बारिश नहीं हुई। इसके बावजूद तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी गई।

तापमान का हाल

राज्य में सबसे अधिक तापमान (Bihar Weather Update) रोहतास के डेहरी में 37.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी पटना में एक डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 35.1 डिग्री रहा। सबसे ठंडा जिला रहा किशनगंज, जहां पारा 29.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। पूरे राज्य में औसत तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच बना रहा।

Read Also: बेगूसराय के जवान सुजीत कुमार शहीद, पूरे इलाके में शोक की लहर

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment