BPSC Teacher Sucide: बीपीएससी टीचर ने घर में लगाई फांसी, चिट्ठी में लिखा- सॉरी मम्मी….

बिहार में एक बीपीएससी महिला टीचर ने बेहद ही खौफनाक कदम उठाया है, जहां किराए के मकान में फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली है. इस दौरान मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें कई ऐसी बातें लिखी है जो बेहद ही हैरान करने वाली है.

On: Tuesday, January 27, 2026 5:18 PM
BPSC Teacher Sucide

BPSC Teacher Sucide: बिहार के वैशाली जिले की सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने अपने किराए के मकान में फांसी लगा ली है. इस पूरी घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल शिक्षिका प्रिया भारती के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बेहद ही भावुक करने वाली बातें लिखी है. ऐसा लग रहा है कि आत्महत्या करने से पहले महिला टीचर ने अपने सुसाइड नोट में अपने आखिरी शब्द लिखें. 2 साल पहले ही प्रिया भारती की शादी हुई थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना के पीछे का कारण क्या है.

BPSC Teacher Sucide: महिला टीचर ने सुसाइड नोट में लिखी ये बात

महिला टीचर ने सुसाइड करने से पहले एक नोट लिखा जिसमे उन्होंने लिखा कि- ‘मम्मी- भाई माफ कीजिएगा. आपकी बेटी हार गई. सॉरी मम्मी. यह कोई हत्या नहीं है. मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रही हूं. इसमें किसी व्यक्ति का कोई हाथ नहीं है. मेरा शरीर रसलपुर ना ले जाया जाए. मेरा अंतिम संस्कार हाजीपुर में ही किया जाए. मुखाग्नि मेरी बेटी से दिलवाया जाए ना कि पति से. मेरा मोबाइल मेरे पति को सौंप दिया जाए.

मेरे मोबाइल के नोट्स में कुछ मैसेज ऑडियो व वीडियो है, जिसका पासवर्ड मेरे पति को मालूम है. जिसका भी मैंने दिल दुखाया है सबसे माफी मांगती हूं. पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि मेरा पोस्टमार्टम ना करें. ना ही मेरे पति या परिवार पर किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज किया जाए. यह कदम मेरा व्यक्तिगत है.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि इस सुसाइड नोट को किसने लिखा है और इसमें प्रिया भारती की हैंडराइटिंग है या फिर किसी और की. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. आपको बता दे कि प्रिया भारती खाजेचांद छपरा विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. प्रिया सिंहान गांव में ही किराए के मकान पर रहती थी और रोज ऑटो से स्कूल आना- जाना करती थी.

जब ऑटो प्रिया को स्कूल ले जाने के लिए उनके घर पहुंचा और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो किसी अनहोनी की आशंका जताई और उसने आसपास के लोगों को जमा किया, जिसके बाद पता चला कि प्रिया अंदर फंदे से लटकी हुई है.

Read Also: Sand Mafia Bihar: पटना के बिहटा में किलर ट्रक का कहर, बालू माफिया ने DSP को कुचलने की कोशिश

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment