Budget 2024: 23 जुलाई को पेश होगा बजट, टैक्स छूट और रोजगार को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

On: Saturday, July 6, 2024 10:03 PM
Budget 2024

मोदी सरकार बनने के बाद अब लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट (Budget 2024) का ऐलान करने वाली है. माना जा रहा है कि इस बार के बजट में टैक्स छूट, रोजगार और किसानों के लिए भी बहुत कुछ है. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चर, ऑटो, ग्रीन एनर्जी, रियल एस्टेट और एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए भी इस बार का बजट कई मायने में खास माना जा रहा है. आपको बता दे कि केंद्रीय बजट 2024 (Budget 2024) 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. वहीं 22 जुलाई से बजट सत्र शुरू होगा. सबसे पहले लोकसभा में इसे पेश किया जाएगा और 12 अगस्त तक बजट सत्र चलेगा.

Read Also: RBI Action: PNB पर RBI ने लगाया करोड़ो का जुर्माना, इस बैंक का रद्द किया गया लाइसेंस

इस बार के Budget 2024 में ये है खास

आपको बता दे कि इस बार के बजट (Budget 2024) पर खास तौर पर मिडिल क्लास की नजर होगी, जिनके लिए टैक्स में छूट, किसने की आय में बढ़त और युवाओं को रोजगार देने की अवसर पर जोर दिया जाएगा. साथ ही साथ इस बार के बजट में बहुत बड़े-बड़े ऐलान भी हो सकते हैं. वही रेलवे और रोड एंड ट्रांसपोर्ट के लिए भी पिछले बजट की तुलना में ज्यादा अमाउंट दिया जा सकता है.

बीते 5 साल में केवल न्यू टैक्स रिजीम को लागू करने का काम सरकार ने किया था जिसमें ₹50000 के स्टैंडर्ड डिडक्शन को मिलाकर साढे़ 7 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता था. इस बार पुरानी टैक्स व्यवस्था में भी बदलाव की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा टैक्स स्लैब को भी काम किया जा सकता है ताकि आम आदमी को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो.

Budget 2024 में किसान- महिलाओं के लिए होगा ऐलान

इस बार के बजट (Budget 2024) में यह माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना के तहत जो सालाना ₹6000 की राशि थी, उसे बढ़ाकर 8000 रुपए तक किया जा सकता है, जिसके तहत अब तीन नहीं बल्कि चार किस्त मिलेंगे. इसके साथ ही साथ सब्सिडी लागू करना और महत्वपूर्ण वस्तुओं की कीमतों को कम करके महिलाओं को राहत दी जाने का प्लान हो रहा है. इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार की कई अवसर उत्पन्न होंगे.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment