Budget 2025: जाने बजट में क्या हुआ सस्ता और महंगा, सरकार ने किन चीजों पर किया ज्यादा फोकस

On: Saturday, February 1, 2025 2:49 PM
Budget 2025

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को देश का बजट पेश कर दिया है, जिन्होंने कई क्षेत्रों से जुड़े बड़े ऐलान किया. आपको बता दे कि मिडिल क्लास को निर्मला सीतारमण ने राहत देते हुए अपने बजट (Budget 2025) में मोबाइल फोन, चार्जर और कुछ कैंसर दवांए सहित कुछ सामानों पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की है. आईए जानते हैं निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद आपके लिए क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि सरकार का फोकस किन क्षेत्रों पर ज्यादा रहा.

Budget 2025: सस्ती हुई ये चीजे

बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे. साथ ही साथ समुद्री उत्पाद पर जो कस्टम ड्यूटी थी, उसे 30 से घटकर 5% तक कर दिया गया. वहीं फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 कर दी गई. कैंसर जीवन रक्षक दवाई, 36 जीवन रक्षक दवां को कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट दी गई है. इतना ही नहीं कोबाल्ट पाउडर और अपशिष्ट लिथियम, आयन बैटरी का स्क्रैप, सीसा, जस्ता और 12 अन्य महत्वपूर्ण खनिजों को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी जाएगी.

आने वाले समय में एलसीडी और एलईडी टीवी के दाम घटेंगे क्योंकि इस पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी भी घटाई गई है. साथ ही साथ वित्त मंत्री ने मेडिकल उपकरण भी सस्ते होने की बात की है. इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की कीमत में भी कमी आएगी. बजट (Budget 2025) में मिडिल क्लास के लिए सबसे शानदार बात यह है कि 12 लाख तक की सैलेरी टैक्स फ्री कर दी गई है. इतना ही नहीं स्टार्टअप को लेकर सरकार 10000 करोड रुपए का फंड देने के लिए तैयार है, जिसके तहत सरकार पहली बार 5 लाख महिला, एससी- एसटी उद्यमियों के लिए दो करोड रुपए का ऋण देगी.

महंगी हुई ये चीजे

बजट (Budget 2025) के मुताबिक देखा जाए तो फ्लैट पैनल डिस्प्ले महंगी हो जाएगी. दरअसल टीवी पैनल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाकर 10 से 20 फ़ीसदी किया गया है जिस कारण प्रीमियम टीवी खरीदना अब महंगा हो जाएगा. पिछले साल जब निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया तो सोना, चांदी, प्लैटिनम और अन्य वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती की घोषणा की थी.

Read Also: Bihar Intermediate Exam : बिहार में इंटर परीक्षा आज से शुरू देर से पहुंचने पर नहीं मिली प्रवेश की वजह से फूट-फूटकर रोने लगीं छात्राएं

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Budget 2025: जाने बजट में क्या हुआ सस्ता और महंगा, सरकार ने किन चीजों पर किया ज्यादा फोकस”

Leave a Comment