Chattisgarh Steel Plant Blast: बिहार से रोजी-रोटी कमाने के लिए 6 मजदूर छत्तीसगढ़ की स्टील प्लांट में काम कर रहे थे, लेकिन अचानक प्लांट में ब्लास्ट ने सभी की जिंदगी खत्म कर दी. छत्तीसगढ़ के आयरन प्लांट में गुरुवार को एक गंभीर ब्लास्ट हुआ. यह इतना ज्यादा जबरदस्त था कि कई किलोमीटर तक फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं दिखाई दे रहा था.
बताया जा रहा है कि पाइपलाइन में लीकेज होने से गर्म लोहे का मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिरा, जिसकी राख में वह झुलस गए. 6 मजदूर इस दौरान जिंदा जल गए. वहीं पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल है. सभी मृतक गया जी के गोटीबांध गांव के रहने वाले थे.
Chattisgarh Steel Plant Blast: बेहद भयानक था ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के आयरन प्लांट में जो ब्लास्ट हुआ, वह इतना ज्यादा खतरनाक था कि शव के चिथडे़ उड़ गए जिसे अब पहचाना भी मुश्किल हो रहा है. यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले का है जहां स्पंज आयरन प्लांट में यह ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में घायल हुए पांच मजदूर भी है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरने वाले में दो मजदूर गया जी जिले के पिता पुत्र हैं, जो 15 दिन पहले ही वहां पर रोजी-रोटी की खोज में कमाने गए थे. घायलों को फिलहाल बिलासपुर के बर्न ट्रीटमेंट सेंटर में भेजा गया है.
सील किया गया प्लांट
इस पूरी घटना के बाद प्लांट को सील कर दिया गया है और प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है. साथ ही साथ यह भी जानने की कोशिश हो रही हैं कि आखिर किस लापरवाही के कारण यह घटना हुई. इस हादसे में कुल 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. दरअसल जब यह हादसा हुआ उस वक्त सुबह के शिफ्ट में 50 से ज्यादा मजदूर काम पर मौजूद थे जहां आधार कार्ड के जरिए मृत मजदूरों की पहचान की गई है. सभी मजदूर बिहार के ही रहने वाले हैं.
Read Also: Tejashvi Yadav Security: तेजस्वी यादव की घटी सुरक्षा, इन एनडीए नेताओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी









