CM Nitish Pragati Yatra: गया पर मेहरबान हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिले को दी 1437 करोड रुपए से अधिक की सौगात

On: Thursday, February 13, 2025 7:39 PM
CM Nitish Pragati Yatra

CM Nitish Pragati Yatra: मौजूदा समय में देखा जाए तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है जहां अपने इस यात्रा (CM Nitish Pragati Yatra) के क्रम में वह गया जिला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गया के लोगों को एक बहुत बड़ी सौगात देते हुए 1437.90 करोड रुपए की कुल 1714 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. गया के चंदौती प्रखंड के प्रभावती अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. उन्होंने अलग-अलग जीवीकोपार्जन गतिविधियों से संबंधित लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया. साथ ही साथ नीरा संग्रहण सह बिक्री केंद्र का भी मुआयना किया और इसके बारे में विशेष रूप से जानकारी भी प्राप्त की.

CM Nitish Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने किया ये ऐलान

गया दौरे पर प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4587.68 लाख रुपए की लागत से लावकबार बांध निर्माण एवं पईन सिंचाई योजना के जीणोद्धार कार्य तथा कोठी वीयर सिंचाई योजना का स्थल निरीक्षण किया. अगर यह काम पूरा हो जाएगा तो लावाबार, बाहा गणेशपुर, लौटारा, सोबरी, बसुरा, राँधा एवं सिल्हना गांव के ग्रामीण को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा.

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री ने गया जिले (CM Nitish Pragati Yatra) में 14 प्रखंड अतरी, कोंच, गया सदर, टेकारी, डुमरिया, परैया, फतेहपुर, बाराचट्टी, मानपुर, वजीरगंज, आमस, मोहनपुर, गुरारू एवं बांकेबाजार में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण कराने, इमामगंज में डिग्री कॉलेज की स्थापना, मोरहर नदी पर कोठी वीयर का निर्माण, बसतपुर वीयर से लोदीपुर तक पईन के जिर्णोद्धार और पुलिया के चौड़ीकरण एवं लोदीपुर तक पईन का विस्तारीकरण जैसी कई योजनाओं की घोषणा भी की.

लोगों को मिलेगी यह सुविधा

अपने इस यात्रा (CM Nitish Pragati Yatra) के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बतसपुर गांव में गोबर गैस प्लांट, मनरेगा पार्क, आंगनबाड़ी केंद्र, मनरेगा खेल के मैदान का निरीक्षण करने के साथ ही प्रभावती अस्पताल परिसर में 2903 लाख रुपए की लागत से बने 100 बेड वाले 9 निर्मित मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया.

साथ ही साथ बोधगया प्रखंड के बसाठी गांव के बतसपुर वीयर बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने बतसपुर वीयर बांध परियोजना और मोरात मुख्य पहन के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण के बारे में जानकारी ली. साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

Read Also: Patna IIT New Hostel: IIT पटना में 732 बेड वाले नए छात्रावास का होगा निर्माण, 366 कमरो के साथ छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “CM Nitish Pragati Yatra: गया पर मेहरबान हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिले को दी 1437 करोड रुपए से अधिक की सौगात”

Leave a Comment