Bihar Chunav Counting: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे स्पष्ट होते नजर आ रहे हैं, जहां महागठबंधन लगातार यह दावा कर रही थी कि इस बार बिहार में उनकी सरकार बनने वाली है, लेकिन नतीजे कुछ और ही बयां कर रहे हैं. दरअसल बिहार में तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस की वजह से हुआ है.
बिहार में राजद और कांग्रेस का गठबंधन 62 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद अब सिर्फ 6 सीटों पर ही कांग्रेस बढ़त बना पाई है, जिससे इसका स्ट्राइक रेट 10 फ़ीसदी से भी कम रह गया है. साफ तौर पर इससे स्पष्ट हो रहा है कि एक बार फिर राजद ने अपनी पुरानी गलती को दोहराई और कांग्रेस के कारण उसे मुंह की खानी पड़ी है.
Bihar Chunav Counting: कांग्रेस ने डुबाई राजद की नैया
काफी लंबे समय से यह देखा जा रहा है कि जब भी क्षेत्रीय दलों के मुकाबले कांग्रेस सामने आती है तो भाजपा का प्रदर्शन उसके खिलाफ शानदार होता है. 2014 में तेजस्वी यादव ने जो गलती की, उसे उन्होंने एक बार फिर नजरअंदाज किया और कांग्रेस को महागठबंधन में ज्यादा सीटे दे दी. कांग्रेस का प्रदर्शन तो खराब रहा ही. साथ ही साथ राजद को इससे भारी नुकसान हुआ.
इसी कारण यह कहा जा रहा है कि ईट बांधकर तैरना जितना कठिन है, उतना ही मुश्किल किसी दल के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना. ठीक ऐसा ही 2017 में उत्तर प्रदेश में हुआ जब कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना अखिलेश यादव को महंगा पड़ा था और ठीक उसी तरह की स्थिति बिहार में तेजस्वी यादव के साथ नजर आ रही है. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के साथ 62 सीटों पर चुनाव कांग्रेस ने लड़ा लेकिन अभी तक मतगणना में कांग्रेस केवल 6 सीटों पर बढ़त बना पाई हैं.
काम आई पीएम मोदी की रैली
2014 के बाद से ही देखा जा रहा है कि जब से सत्ता में भाजपा ने वापसी की है, क्षेत्रीय दलों के मुकाबले कांग्रेस टिकाऊ साबित नहीं हो रही है और यही वजह है कि बार-बार आरजेडी को इससे नुकसान हुआ है. कांग्रेस की कमजोर स्थिति हमेशा महागठबंधन की स्थिति को प्रभावित करते नजर आई है. इसके अलावा एक कारण यह भी है कि प्रचार में एनडीए ने महागठबंधन से आगे बढ़त बनाई.
पीएम मोदी ने चुनावी अभियान को लीड किया. अमित शाह ने 36 रैलियों में हिस्सा लिया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 20 रैली में दिखाई दिए. साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ, रेखा गुप्ता और कई बड़े-बड़े नेता भी प्रचार में सक्रिय रहे जिसका एनडीए को फायदा मिलता नजर आ रहा है.
Read Also: Bihar Chunav Counting: एनडीए की आंधी में उड़े लालू के दोनों लाल, हजारों वोटो से चल रहे पीछे








