Dahi Gop last rites : दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप पर शनिवार की रात, कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की जिसमें दही गोप जख्मी हो गए थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रंजीत कुमार उर्भ दही गोप का मंगलवार को अंतिम यात्रा निकली गई.अंतिम यात्रा (Dahi Gop last rites) के दौरान दानापुर थाने के अलावा कई थानों की पुलिस टीम मौजूद रही. मृतक दही गोप के घर के आसपास भारी संख्या पुलिस में बल तैनात किए गए थे. उनक के आवास के पास पुलिस ड्रोन की मदद से लोगों पर नजर रख रही थी.
दही गोप के मौत के बाद उनकी बॉडी को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम के बाद “दानापुर की शान, रंजीत भैया अमर रहे” के नारों के साथ, पार्थिव शरीर दानापुर के पेठिया बाजा़र स्थित उनके आवास पहुंचा. उनकी पार्थिव शरीर के आते ही उनके घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दानापुर के विधायक रीत लाल यादव, पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, जदयू नेता श्याम रजक के साथ और कई अन्य नेता उनके घर पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किए.
दही गोप के पार्थिव शरीर के घर पहुंचने के कुछ देर बाद, पार्थिव शरीर को दानापुर के छावनी परिषद कार्यालय लाया गया. जहां कार्यालय के लोगों ने पार्थिव शरीर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दाह-संस्कार (Dahi Gop last rites) के लिए निकली काफिले में हजारों लोग, अपने नम आंखों के साथ शव यात्रा में चल रहे थे. शव यात्रा के दौरान कई थानों की पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर तैनात रही.
दही गोप की शव यात्रा सदर बाजार दानापुर थाना पर होते हुए इमलीताल, शाह टोली, तरकारिय बाजा़र होते हुए तकिया पर पहुंची. जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. शव यात्रा (Dahi Gop last rites) में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. शव यात्रा के सबसे आगे दानापुर थाना अध्यक्ष के साथ-साथ कई थानों की पुलिस चल रही थी. दही गोप के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पटना के दीघा घाट पर ले जाया गया. जहां उनके बड़े बेटे तनिष्क ने मुखाग्नि दी.
दही गोप की मौत की सूचना मिलते ही थाने पर विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए पटना पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस को भी बुलाया गया था. सुरक्षा की नजर से नगर के हर चौक चौराहो पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. दही गोप की मृत्यु की खबर मिलते ही पेठिया बाजार में उनके घर पर लोगों की भीड़ लगने लगी थी. लगातार तीसरे दिन भी सदर बाजार, पेठिया बाजार, गांजा रोड, मच्छरहट्टा रोड के सभी दुकानें बंद रही.
Read Also : Danapur Firing: अपराधियों ने दही गोप को मारी 5 गोली, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं जंग
भोजपुर, बिहार — बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड स्थित नगरी पंचायत से प्रधानमंत्री…
Ram Navami: बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी को लेकर प्रशासन के द्वारा कई तरह…
Maner News: पटना के मनेर के दरवेशपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को चैती छठ पूजा…
Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पे सरकार की मोहर लग चुकी है। जिसकी वजह से…
Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने (Lalu Yadav Health…
Lalu Yadav Health Update : जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू…