Dahi Gop Murder : पटना से सटे दानापुर के पेठिया बाजार में आज से कुछ दिनों पहले पूर्व पार्षद और छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रंजीत कुमार उर्फ दही गोप और गोरख राय पर एक के बाद एक गोलियां बरसाई गई थी. इसके बाद मौके पर ही गोरख राय की मौत हो गई और कुछ दिन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के दौरान दही गोप (Dahi Gop Murder) का भी निधन हो गया.
इस पूरे मामले को एक महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं जहां लगातार छानबीन में जुटी पुलिस ने दो लाइनरों को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान अंकित कुमार गुप्ता और अंकित राजपूत के रूप में हुई है और दोनों ने अपना जुर्म भी कुबुल लिया है.
इस पूरे मामले को लेकर आरोपियों ने काफी कुछ खुलासा किया है और बताया है कि दही गोप की हत्या की साजिश दानापुर के राहुल उर्फ जनरेटर ने रची थी. कहा जा रहा है कि राहुल को यह शक था कि उसके पिता की हत्या दही गोप (Dahi Gop Murder) ने कराई थी.
जिसके लिए उसने शूटर मनेर निवासी सोनू और दानापुर के कुख्यात शुभम उर्फ चड्डा से संपर्क किया और फिर लाइनरों की मदद से इस मर्डर कांड को अंजाम दिया. फिलहाल इन दोनों से पूछताछ कर इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तेजी से जुटी हुई है और माना जा रहा है कि इस कांड में अभी और भी पर्दाफाश होना बाकी है.
21 दिसंबर की रात पेठिया बाजार में तकरीबन 8:30 बजे कथित तौर पर बाइक सवार 3 अपराधियों ने पूर्व पार्षद और छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप (Dahi Gop Murder) को उनके घर के पास ही ताबड़तोड़ गोलियां दागी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था. गोलीबारी की इस पूरी घटना में पुलिस को अब तक हाथ में कुछ सुराग नहीं मिले थे. लेकिन अब पुलिस ने एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की.
जहां शुभम और चड्ढा ने सुपारी लेकर अपने एक साथी सोनू संग पेठिया बाजार स्थित घर के नजदीक ही दही गोप को गोलियों से भून दिया. यह गैंग इतना ज्यादा खतरनाक है आप इसका इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब दानापुर कोर्ट में एक कैदी की पेशी होनी थी, उस दौरान इस गैंग ने हमले की तैयारी की थी जिसके लिए इस गैंग ने बमों के जखीरे और 10 पिस्टल के साथ-साथ कई राउंड गोलियां के साथ खतरनाक तैयारी की थी.
Read Also: JCB Price : कितने में आता है जेसीबी लोडर, क्या आपको पता है इसकी सही कीमत?
भोजपुर, बिहार — बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड स्थित नगरी पंचायत से प्रधानमंत्री…
Ram Navami: बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी को लेकर प्रशासन के द्वारा कई तरह…
Maner News: पटना के मनेर के दरवेशपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को चैती छठ पूजा…
Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पे सरकार की मोहर लग चुकी है। जिसकी वजह से…
Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने (Lalu Yadav Health…
Lalu Yadav Health Update : जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू…