Danapur-Bihta-Koilwar Elevated Corridor: दानापुर से कोईलवर तक जमीन बनेगी सोना, 1959 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए दानापुर-बिहटा- कोईलवर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. 25 किलोमीटर इस लंबे प्रोजेक्ट के लिए करोड़ो की राशि खर्च की जानी है जिस कारण आसपास के जमीन की कीमत काफी बढ़ जाएगी.

On: Thursday, January 29, 2026 8:09 AM
Danapur-Bihta-Koilwar Elevated Corridor

Danapur-Bihta-Koilwar Elevated Corridor: पटना और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक समस्या बेहद ही आम है जिस कारण हजारों लोग हर दिन प्रभावित होते हैं. इसी समस्या को दूर करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दानापुर- बिहटा-कोईलवर एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर अब काम करना शुरू कर दिया है. इससे जाम में कमी आएगी. साथ ही साथ आवागमन भी लोगों के लिए आसान बन पाएगा.

अच्छी बात ये है कि इस कॉरिडोर के आसपास की जमीनों की कीमतें आसमान छूने लगेगी, जिसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होने वाला है. लगभग 25 किलोमीटर लंबा यह प्रोजेक्ट बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा जिससे खास तौर पर पटना और पश्चिम बिहार के बीच यातायात को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाया जा सकेगा.

Danapur-Bihta-Koilwar Elevated Corridor: 2027 तक चालू करने का लक्ष्य

दानापुर-बिहटा-कोईलवर एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए 1969 करोड़ की राशि तय की गई है, जहां कई चुनौतियों के बाद इसे मंजूरी मिली. इससे बिहार के विकास की दिशा में एक बहुत बड़ा बदलाव नजर आएगा और हर दिन यहां से यात्रा करने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी. इस प्रोजेक्ट के बाद अब पटना से यूपी के शहर और दिल्ली की दूरी के समय में काफी कमी आएगी.

इतना ही नहीं इस परियोजना के तहत कुल 389 पिलर खड़े होंगे, जिनमें से आधे से ज्यादा का निर्माण पूरा किया जा चुका है. निर्माण से जुड़े निदेशक अरविंद कुमार का कहना है कि जून 2027 तक उनका लक्ष्य है कि दानापुर-बिहटा-एलिवेटेड कॉरिडोर को चालू कर दिया जाए.

अब जाम से मिलेगी राहत

कई बार यह देखा जाता था कि पटना से यूपी के शहर या फिर दिल्ली के साथ-साथ कई अन्य शहर में यात्रा करने वाले लोगों को भीषण जाम के कारण घंटो देरी होती थी. खास तौर पर पटना से बिहटा और आरा जाने में ही घंटो का समय लग जाता था लेकिन अब इस एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद ऊपर से सीधी रफ्तार मिलेगी. साथ ही साथ नीचे लोकल ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा. रोजाना सफर करने वाले लोगों को इससे काफी फायदा होगा.

इस कॉरिडोर से बिहार के जिले जिसमें आरा, बक्सर, रोहतास और कैमूर शामिल है वहां तक पहुंच को तेज मिलेगी. फिलहाल सड़क मार्ग से पटना से दिल्ली जाने में करीब 12 से 14 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एलिवेटेड रोड के बाद 2 घंटे की बचत होगी.

Read Also: Ajit Pawar Death: हत्या या साजिश……, अजीत पवार के पास थी भाजपा के 110 करोड़ के भ्रष्टाचार की फाइल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment