Danapur News: बीते दिनों बिहार के कई जिले में भारी बारिश के कारण जल जमाव देखने को मिली. इस कारण आम जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त नजर आया. कुछ ऐसा ही हाल बिहार की राजधानी पटना जिले से सटे दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अभिमन्यु नगर का है जहां आम जन भारी जल जामाव में अपना जीवन यापन करने को विवश है.
पिछले दो महीने से लगातार अभिमन्यु नगर इलाके के लोग भारी जल जामाव की समस्या से जूझ रहे हैं जिन्हें हर दिन ना जाने कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही जहां अब चुनाव से पहले स्थानीय लोगों ने बहुत बड़ा कदम उठाया है.
Danapur News: काम नहीं हुआ तो होगा वोट बहिष्कार
स्थानीय लोगों का जन प्रतिनिधि पर ये आरोप है कि जब चुनाव का समय आता है तो उनके नेता अलग-अलग दावे और वादे करने के लिए एडी़ चोटी का जोर लगा देते हैं, लेकिन जैसे ही काम करने की बारी आती है. नेता अपनी जिम्मेदारी और किए गए वादे से पीछे भागने लगते हैं लेकिन इस बार भी स्थानीय लोगों ने अपनी कमर कस ली है और यह तय कर लिया है कि अगर जल्द ही नाला निर्माण और सड़क सुधार का काम नहीं होता है तो वह आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे.
लोगों की यह स्पष्ट मांग है कि अभिमन्यु नगर में जल की निकासी की तुरंत व्यवस्था हो और जो भी सड़क टूटी हुई है, उसका जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए. जब तक यह समाधान नहीं होगा तब तक स्थानीय लोगों द्वारा वोटिंग नहीं की जाएगी.
सबसे ज्यादा बच्चे हैं प्रभावित
अभिमन्यु नगर में जो भारी जल जमाव है, उस वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही हैं. स्कूल और कोचिंग जाने में हर दिन उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर जब अंधेरा हो जाता है तो उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे माता-पिता को अपने बच्चों में संक्रमण का डर सताता है.
इलाके के लगभग सभी अभिभावक इस स्थिति से काफी ज्यादा परेशान है, लेकिन वो विवश भी है क्योंकि उनके पास कोई उपाय नहीं है. अब ये देखना बेहद दिलचस्प है कि स्थानीय लोगों द्वारा इस तरह वोट बहिष्कार करने की बात को लेकर पटना जिला प्रशासन और दानापुर के जनप्रतिनिधि की क्या प्रतिक्रिया होती है.
Read Also: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले जदयू में बड़ी टूट, एक साथ 3 नेता आरजेडी में हुए शामिल