Danapur News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर (Danapur News) बिहार रेजीमेंट सेंटर में कार्यरत सुबेदार के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद उस इलाके में हरकंप मच गया है. शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर की यह घटना है. जहां बीआरसी में कार्यरत सूबेदार शंभू नाथ के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार ने खुद को पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.
बताया जा रहा है कि अमन कुमार ने जिस पिस्टल से खुद को गोली मारी है. वह उनके पिता की लाइसेंसी पिस्टल थी. अमन कुमार ने अपने पिता के पिस्टल से खुद को क्यों गोली मारी इसके बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल इस मामले की अभी जांच की जा रही है.
इस मामले को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट (Danapur News) में कहा जा रहा है की पिस्टल से गोली मारने के बाद अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक अमन बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था. बताया जा रहा है कि मृतक अमन के पिता शंभूनाथ मनेर के हल्दी छपरा के रहने वाले थे. गुरुवार को जब वह सुबह ड्यूटी के बाद घर लौटे उस वक्त उनका बेटा घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में था. काफी देर तक आवाज देने के बाद जब अमन नीचे नहीं आया. तो ऊपर जाकर उस कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने के बाद देखा गया कि कमरे में अमन का शव खून से सना पड़ा था.
बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने सिर में गोली मारी थी. पिता के लाइसेंसी बंदूक में पहले कल 6 गोलियां थी. लेकिन उसके शव के नजदीक करीब इस बंदूक में मात्र 5 गोलियां ही मिली है. घटना की सूचना मिलने के बाद फोरेंसिक विभाग की टीम भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंची थी. बताया जा रहा है कि अमन पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था.
भोजपुर, बिहार — बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड स्थित नगरी पंचायत से प्रधानमंत्री…
Ram Navami: बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी को लेकर प्रशासन के द्वारा कई तरह…
Maner News: पटना के मनेर के दरवेशपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को चैती छठ पूजा…
Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पे सरकार की मोहर लग चुकी है। जिसकी वजह से…
Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने (Lalu Yadav Health…
Lalu Yadav Health Update : जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू…
View Comments