Patna NMCH: NMCH के ICU में भर्ती 1 युवक की अज्ञात लोगों ने निकाली आंख, परिजनों में मचा हड़कंप

On: Saturday, November 16, 2024 4:19 PM
Patna NMCH

Patna NMCH: बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल एमएमसीएच के आईसीयू में गोली लगने से जख्मी 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसके बाद परिवार वालों में हड़कंप मच गया है. परिवार वालों ने इसी तरह शव को छोड़कर हंगामा करना शुरू कर दिया.

हालांकि डॉक्टर (Patna NMCH) ने यह भी बताया है कि यह संभव है कि मरीज की आंख चूहा खा गया हो लेकिन जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ जाता है तब तक कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है.

Patna NMCH: ये है पूरा मामला

इस पूरे मामले को लेकर मृतक के चचेरे भाई द्वारा बताया गया है कि आपसी विवाद के कारण 14 नवंबर को उनके पेट में गोली लगी थी. सबसे पहले तो परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने पटना के एनएमसीएच (Patna NMCH) में रेफर कर दिया और वहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था. इलाज के दौरान ही शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई थी लेकिन जब अगली सुबह परिजन शव लेने पहुंचे तो जो देखा, उसे देखकर उनके होश उड़ गए.

दरअसल जब परिवार वाले उनके पास पहुंचे तो मृतक का आंख निकाल लिया गया था जिसके बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. पूरे मामले की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने इस पूरे घटना (Patna NMCH) को शांत कराया और फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. जो भी व्यक्ति दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं अस्पताल के अधीक्षक का भी कहना है कि परिजनों ने जो भी आरोप लगाया है, उसकी जांच की जा रही है. इसे लेकर पटना के आलमगंज थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और बारीकी से इसकी जांच हो रही है.

Read Also: Skin Cancer: साड़ी पहनने वाली महिलाओं को हो सकता है कैंसर, बिहार के डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Patna NMCH: NMCH के ICU में भर्ती 1 युवक की अज्ञात लोगों ने निकाली आंख, परिजनों में मचा हड़कंप”

Leave a Comment