Delhi Air Pollution: दिल्ली में स्कूल बंद, सरकारी ऑफिस का बदला समय, अचानक सरकार ने लिए कई बड़े फैसले

On: Wednesday, November 12, 2025 10:24 PM
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है. वहां पर वायु प्रदूषण इतना ज्यादा गंभीर रूप ले चुका है कि अब सरकार को एक बहुत बड़ा फैसला लेना पड़ा. दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी 413 तक पहुंच गया. इसके बाद सरकार ने दिल्ली की जनता का ध्यान रखते हुए कई अहम निर्णय लिए हैं. दरअसल दिल्ली की सरकार ने ग्रैप 3 लागू कर दिया है. माना जा रहा है कि पुराने डीजल वाहनों को भी बंद किया जा सकता है.

Delhi Air Pollution: कक्षा 5 तक के स्कूल बंद

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने कक्षा 5 तक के स्कूल को बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही साथ कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम में काम करने के लिए कहा गया है. दिल्ली में आनंद विहार, पालम से लेकर लाल किला, चांदनी चौक तक एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर बताया जा रहा है.

साथ ही साथ सरकारी ऑफिसों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में सरकारी ऑफिस और नगर निकाय के ऑफिस के समय में अंतर होगा.

लिए गए ये बड़े फैसले

धूल फैलाने वाली और वायु प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर एनसीआर में रोक लगाई गई है.

मिट्टी, सीमेंट या बालू का ढेर लगाने का काम फिलहाल बंद कर दिया गया है.

सड़क निर्माण गतिविधि और मरम्मत के बड़े कार्यो पर पाबंदी लगाई गई है.

सीमेंट, राख, ईट, रेत मोरंग, कंकर, छोटे पत्थर जैसे सामानों की लोडिंग और अनलोडिंग पर पाबंदी है.

इतना ही नहीं लकड़ी या अन्य खतरनाक ईंधन वाले चूल्हे जलाने पर रोक लगाई गई है.

Read Also: Bihar School Roof Collapse: बिहार में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही! स्कूल की छत गिरने से छह बच्चे घायल, एक की हालत नाजुक, जर्जर भवन में चल रही थी क्लास

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment