Delhi To Patna Flight Fare: होली से पहले दिल्ली से पटना फ्लाइट का किराया सातवें आसमान पर पहुंचा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Delhi To Patna Flight Fare: कोई भी त्यौहार आने से पहले अपने घर लौटने वाले यात्री की संख्या में अचानक से इजाफा हो जाता है. फिर चाहे होली हो, दिवाली हो या फिर छठ पूजा. मार्च महीने में होली का त्यौहार आने वाला है जिससे पहले अपने घर आने वाले सभी लोगों ने टिकट की बुकिंग करना शुरू कर दिया है, पर इस वक्त देखा जाए तो खास तौर पर बिहार (Delhi To Patna Flight Fare) आने वाले यात्रियों को हवाई यात्रा के लिए ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है.

इसकी कीमत जानकर उनके भी होश उड़ जाएंगे. सामान्य रूप से देखा जाता था की होली- दिवाली के आसपास दिल्ली या मुंबई से बिहार आने वाली उडा़नो का किराया बढ़ता था लेकिन इस बार होली से लगभग 1 महीने पहले ही देखा जा रहा है कि पटना या दरभंगा का किराया तीन से चार गुना तक अधिक हो चुका है.

Delhi To Patna Flight Fare: इतना है बढ़ चुका फ्लाइट का किराया

अगर दिल्ली से दरभंगा के लिए वर्तमान किराए की बात करें तो 15 फरवरी को अधिकतम किराया 17500 तक पहुंच गया है जबकि सामान्य दिनों में यह 5000 से 6000 के बीच देखने को मिलता है. वही दिल्ली से पटना के लिए अभी अधिकतम किराया 17250 नजर आ रहा है जबकि आम दिनों में यह 4000 से 5000 के बीच होता है.

आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि दिल्ली से दुबई का किराया बस14000 है जो दिल्ली से पटना (Delhi To Patna Flight Fare) तक यात्रा करने से काफी ज्यादा कम है. वही मुंबई से पटना और दरभंगा के लिए इस वक्त औसतन जो किराया 7000 से 8000 के बीच रहता था, वह इस वक्त 19 से ₹20000 के आसपास चल रहा है. वही बेंगलुरु से पटना के बीच फ्लाइट का किराया भी ऐसा ही है जिसकी कीमत 23040 तक पहुंच गई.

ट्रेन की टिकट मिलने में भी हो रही देरी

फ्लाइट (Delhi To Patna Flight Fare) का किराया के साथ-साथ देखा जाए तो ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह कुंभ मेले के कारण जो लोगों की भीड़ है, वह मानी जा रही है. कुंभ मेले के कारण ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण आरक्षण टिकट मिलने में कठिनाई हो रही है.

यही वजह है कि कुछ लोग हवाई यात्रा का रुख कर रहे हैं लेकिन अब यहां भी आसमान छू रही कीमतों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि अब लोग नाहीं तो सही से ट्रेन से यात्रा कर पा रहे हैं और ना ही फ्लाइट का बढ़ा हुआ किराया उन्हें यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित कर पा रहा है.

Read Also: Expressway In Bihar: बिहार को मिली 2 हाईवे परियोजना की सौगात, अब पटना- सीमांचल की दूरी में आएगी कमी

निशु राज अगस्त 2024 से biharujala.com वेबसाइट में काम कर रही हैं। लगभग 3 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं। वह बिहार के पटना जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने BJMC में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हैं। वह यूनिवर्सिटी टॉपर हैं और बिहार के पूर्व राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी हैं। अपने करियर में उन्हें लगभग सभी विषयों (राजनीति, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, शिक्षा, व्यवसाय, क्रिकेट, जीवन शैली, मनोरंजन आदि) पर लिखने का अनुभव है। biharujala.com पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित करना और पाठकों तक सही तथ्य पहुंचाना इसी उद्देश्य से निरंतर लेखन जारी है।

1 thought on “Delhi To Patna Flight Fare: होली से पहले दिल्ली से पटना फ्लाइट का किराया सातवें आसमान पर पहुंचा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश”

Leave a Comment