Droupadi Murmu Speech: NEET से लेकर किसान और अर्थव्यवस्था पर बोली Droupadi Murmu, जाने 10 बड़ी बातें

On: Thursday, June 27, 2024 1:54 PM
Droupadi Murmu

Parliament Session 2024: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने लोकसभा चुनाव में केंद्र में एनडीए सरकार के गठन के बाद 27 जून को संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया और उन्होंने अपने पहले अभीभाषण में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. सबसे पहले तो द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने अपने अभिभाषण में 1975 में देश में लगाए गए आपातकाल का जिक्र किया. उसके बाद नीट परीक्षा, किसान, युवाओं और महिलाओं को लेकर अलग-अलग मुद्दे उठाएं.

साथ ही साथ देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने की चर्चा भी हुई. पिछले 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था में सरकार ने काफी तेजी से प्रगति की है और अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले दिनों में बहुत ही जल्द भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Droupadi Murmu द्वारा कही गई जरूरी बातें

1.इस बार का जो लोकसभा चुनाव हुआ है, उसे लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था, जिसमें करीब 64 करोड़ मतदाताओं ने अपना कर्तव्य निभाया.

  1. इतना ही नहीं कश्मीर घाटी में भी वोटिंग के अनेको रिकॉर्ड टूटे

3.नीट पेपर लीक मामले को लेकर राष्ट्रपति ने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच के साथ-साथ दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है.

4.आगामी बजट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी सत्रों में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है, जो दूरगामी नीति और भविष्य के विजन का प्रभावी दस्तावेज होगा.

  1. किसानों का भी जिक्र राष्ट्रपति द्वारा किया गया और बताया गया कि किसान सम्मन निधि के तहत देश के किसानों को ₹320000 करोड रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई है.
  2. साथ ही साथ सरकार ने खरीफ फसलों के लिए MSP में भी रिकॉर्ड बढो़तरी की है.
  3. 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ मिल सकेगा.
  4. राष्ट्रपति ने बताया कि सरकारी योजनाओं की वजह से पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर आए हैं.
  5. पीएलआइ योजनाओं और व्यापार करने में आसानी से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बड़े हैं

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment