Dularchand Murder Case: दुलारचंद हत्याकांड मामले में हर दिन मोकामा में किसी न किसी तरह की हलचल देखने को मिल रही है. जब से इस मामले में अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है तब से लगातार देखा जाए तो बिहार की सियासत में भूचाल आ चुका है. अनंत सिंह के साथ उनके दो सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बाढ़ से लेकर मोकामा तक के इलाके की घेराबंदी कर दी है और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है. सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ-साथ बिहार पुलिस के 2000 से ज्यादा जवान ने पूरे इलाके को घेर कर रखा है, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिया घटना ना हो.
Dularchand Murder Case: छावनी में तब्दील हुआ मोकामा
आपको बता दें कि दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले की जांच सीआईडी, एसटीएफ और पटना ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम को सौंपी गई है, जो हर दिन इस मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. फिलहाल पुलिस ने 29 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 80 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को घेरे में लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. मोकामा में इस वक्त सेंट्रल फोर्स की 13 कंपनियों की तैनाती की गई है. एक कंपनी में करीब सवा सौ जवान होते हैं. यानी 1600 से ज्यादा तो सेंट्रल फोर्स के जवान मोकामा में तैनात है. इसके अलावा बिहार पुलिस की टीम भी मोकामा में सक्रिय है.
दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मामला
जांच के दौरान पुलिस को इस घटना से संबंधित कई ऐसे वीडियो फुटेज मिले हैं, जो इस हत्याकांड में नया मोड़ ला सकता है. सारे फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने वहां आम लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास घटना से संबंधित कोई भी वीडियो या फुटेज हो तो उसे पुलिस को जरूर उपलब्ध कराए. दरअसल ये पूरा मामला 30 अक्टूबर 2025 का है, जो दोपहर 3:30 बजे मोकामा के घोषभरी और भदौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच झड़प हुई.
इस दौरान गाड़ियों पर जमकर पत्थर बाजी की गई जिसमें कई लोग घायल हुए. इसी में दुलारचंद यादव की मौत हो गई. एक तरफ अनंत सिंह की ओर से दर्जनों समर्थक घायल हुए, वहीं दूसरी ओर पियूष प्रियदर्शी की ओर से दुलारचंद यादव की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
Read Also: Anant Singh : 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए अनंत सिंह, अब नहीं कर पाएंगे प्रचार








