FIR On Bhai Virendra: भाई वीरेंद्र के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, सुरक्षाकर्मी से भिड़ना पड़ा महंगा

On: Friday, November 7, 2025 10:33 AM
FIR On Bhai Virendra

FIR On Bhai Virendra: मनेर के मौजूदा विधायक और राष्ट्रीय जनता दल के जाने-माने नेता भाई वीरेंद्र हमेशा अपनी बेबाकी की के कारण चर्चा में छाए रहते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान भी उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

दरअसल पोलिंग बूथ पर सुरक्षाकर्मी से उन्होंने बहस की और उन्होंने बहस के दौरान सुरक्षाकर्मी को धमकी तक दी थी. इस पूरे मामले के बाद भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दरअसल यह पूरा मामला मनेर विधानसभा के महिनवा बूथ नंबर 79 का है, जहां अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे भाई वीरेंद्र ने बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी से बहस कर ली.

FIR On Bhai Virendra: सुरक्षा कर्मी से भिड़ना भाई वीरेंद्र को पड़ा महंगा

जब बूथ पर भाई वीरेंद्र पहुंचे तो इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी मतदाताओं की पहचान के लिए उनकी वोटर स्लिप जांच रहा था. सुरक्षा कर्मी ने भाई वीरेंद्र से भी वोटर स्लिप दिखाने को कहा. इसके बाद वह नाराज हो गए. नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सबसे पहले सुरक्षा कर्मी को ये कहते हुए झाड़ा कि पर्ची चेक करना आपका काम नहीं है. आप सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था संभाले.

भाई वीरेंद्र ने भी ये आरोप लगाया है कि सुरक्षा कर्मी जानबूझकर उनके समर्थकों को रोकने का काम कर रहे हैं और मतदान की प्रक्रिया में पक्षपात कर रहे हैं. सुरक्षाकर्मी से बहस के दौरान भाई वीरेंद्र पूरी तरह आग बबूला हो गए और उन्होंने कहा कि ‘देख लेंगे’. इस पूरे मामले को लेकर घटना से संबंधित अधिकारी की लिखित शिकायत पर भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुका है. इसे आचार संहिता का उल्लंघन और अपराध माना गया है जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

भाई वीरेंद्र ने लगाया ये आरोप

इस पूरे मामले पर भाई वीरेंद्र का कहना है कि बूथ पर चार मतदान केंद्र है फिर भी सिर्फ दो लाइन लगाई गई है, जिससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है. उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की भी बात कही. भाई वीरेंद्र से जुड़ा ये विवाद अब राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन चुका है.एक तरफ आरजेडी दावा कर रही है कि पुलिस और प्रशासन निष्पक्ष नहीं है. वही पटना पुलिस का कहना है कि किसी को भी चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की अनुमति नहीं है.

Read Also: Bihar Election: जमुई में जन सुराज के प्रचार गाड़ी पर हमला, कई गाड़ियों के टूटे शीशे

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment