FIR On Prashant Kishor: प्रशांत किशोर पर FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई

On: Sunday, October 12, 2025 3:19 PM
FIR On Prashant Kishor

FIR On Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर पर केस दर्ज किया गया है. अंचल अधिकारी दीपक कुमार के आवेदन पर इस केस को दर्ज किया गया है. दरअसल काफिले के साथ प्रशांत किशोर राघोपुर पहुंचे थे और इस काफिले में सैकड़ो से भी ज्यादा लोग शामिल थे. प्रशांत किशोर के खिलाफ ये केस राघोपुर थाना में दर्ज हुआ है.

इस पूरे मामले को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘यह आरोप राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की अनुमति ली थी और सभी नियमों का पालन किया था. अगर प्रशासन ने कोई गलती की है तो वो उसे सुधारने के लिए तैयार है.

FIR On Prashant Kishor: राघोपुर में हुआ प्रशांत किशोर का स्वागत

दरअसल वैशाली जिले के राघोपुर में पहुंचकर प्रशांत किशोर ने दोपहर 2 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक कार्यक्रम किया जिसे लेकर जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर समेत प्रखंड अध्यक्ष और अन्य अज्ञात पर ये कार्रवाई की है. आपको बता दें कि जब राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत किशोर पहुंचे तो उनका ढोल नगाड़ों के साथ और फूलमाला पहनाकर जमकर स्वागत किया गया.

पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर गंगा के उस पार स्थित राघोपुर विधानसभा क्षेत्र तेजस्वी यादव का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है, जहां पर शिक्षा, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी की शिकायत ग्रामीणों ने प्रशांत किशोर से की. कहीं ना कहीं इससे यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि इस बार यहां तेजस्वी यादव को कड़ी चुनौती मिलने वाली है.

राघोपुर पहुंचकर दिया बड़ा बयान

राघोपुर तेजस्वी यादव का गृह क्षेत्र माना जाता है जहां पहुंचकर प्रशांत किशोर ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के एक से अधिक सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें पर भी टिप्पणी की और कहा कि उनका वही हश्र होगा जो उनके सहयोगी राहुल गांधी का हुआ था जो 2019 में वायनाड से तो जीत गए लेकिन अपनी पारंपरिक अमेठी सीट हार गए.

Read Also:

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment