FIR On Ramkripal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जोरों से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी बीच देखा जाए तो दानापुर से भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव चुनाव प्रचार के दौरान बुरी तरफ फंस चुके हैं. दरअसल आचार संहिता उल्लंघन मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है और थाने में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल दियारा क्षेत्र में रामकृपाल यादव पर अनुमति से ज्यादा वाहन लेकर चलने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.
FIR On Ramkripal Yadav: दर्ज हुई प्राथमिकी
दरअसल दानापुर विधानसभा अंतर्गत दियारा क्षेत्र में रामकृपाल यादव द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया था, जिसके लिए दानापुर के निर्वाचित पदाधिकारी से उन्हें अनुमति भी मिल गई थी. आदेश के मुताबिक रामकृपाल यादव को अपने रैली में छह वाहन के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी. जांच में यह पाया गया कि 6 वाहन के अतिरिक्त 9 वाहन शामिल थे जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया. थाना अध्यक्ष एवं एफएसटी के द्वारा जुलूस में शामिल अतिरिक्त वाहन को जप्त कर थाना ले जाया गया तथा प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.








