Pawan Singh के खिलाफ पटना में FIR दर्ज
FIR On Pawan Singh: भोजपुरी स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) अपने गानों और फिल्मों की वजह से हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं लेकिन एक बार फिर से वह विवादों में आ चुके हैं. पटना के कदम कुआं थाना में पवन सिंह के खिलाफ हत्या की धमकी देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है और इस मामले को किसी और ने नहीं बल्कि महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने दर्ज किया है जिसके बारे में यूट्यूबर ने बताया है कि पवन सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही हैं.
आपको बता दे कि एफआईआर दर्ज करने के दौरान महिला युटुबर ने बताया है कि 23 सितंबर रात करीब 9:30 बजे जब वह बहादुरपुर ओवर ब्रिज से अपने न्यूज़ चैनल की गाड़ी से ड्राइवर उमेश राय के साथ घर लौट रही थी तो अचानक रास्ते में दो बाइक पर सवार चार लोग उनके पास पहुंचे और जबरदस्ती उनकी गाड़ी को रोका.
वह लोगों को पहचान नहीं पाई क्योंकि सभी ने हेलमेट लगा रखा था और हाथों में कट्टा दिखाते हुए यूट्यूबर को यह धमकी दी कि पवन सिंह (Pawan Singh) के बारे में किसी भी न्यूज़ वाले को इंटरव्यू देना बंद करो और यूट्यूबर को यह भी कहा गया कि अपने सोशल अकाउंट से पवन भैया के बारे में कुछ भी नहीं कहोगी, पवन भैया बहुत गुस्से में है और यह भी कहा कि अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो तुम्हारे सिर में गोली मार देंगे. इसके बाद वह चारों भाग निकले.
आपको बता दे कि यह मामला यहीं तक सीमित नहीं है. पवन सिंह (Pawan Singh) के एक समर्थक ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में बबीता मिश्रा सहित कई लोगों पर पवन सिंह (Pawan Singh) के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने के लिए एफआइआर दर्ज कराई है और कहा है कि स्टार की जिंदगी साजिश के तहत पर बर्बाद की जा रही है. कुछ ऐसे वीडियो है जिसे यूट्यूब पर दिखाकर उनका वैवाहिक जीवन खराब करने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल महिला युटुबर ने अपने लिए एक बॉडीगार्ड मुहैया कराने की मांग की है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि उनकी जान को खतरा है.
Car AC Best Temperature for Mileage: जानिए किस नंबर पर कार का AC चलाना सबसे…
Ritlal Yadav Surrender: राजद विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार को दानापुर कोर्ट में अपने भाई…
Patna News: पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नीलगाय और जंगली सुअरों से फसलों को…
Bihar Election 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) नजदीक…
Ritlal Yadav Raid: लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव की…
JP Ganga Path Crack: आज के समय में बिहार अपने पुलों की वजह से एक…