Fire In Danapur: पटना से सटे दानापुर के पेठिया बाजार में आग का भीषण तांडव देखने को मिला, जिस कारण आधा दर्जन से भी ज्यादा दुकाने आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई. आग की लपटे इतनी ज्यादा तेज थी कि देखते ही देखते कई दुकानें आंखों के सामने राख हो गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं पता चल पाया है कि यह आग कैसे लगी, पर ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है.
Fire In Danapur: दानापुर के पेठिया बाजार में लगी भीषण आग
यह पूरा मामला पेठिया बाजार काली मंदिर के पास मां संतोषी मंदिर के पास की बताई जा रही है जहां लगभग 7:30 बजे अचानक एक दुकान में आग लग गई. जब दुकानदारों ने इसे बुझाने की कोशिश की तो आग ने और विकराल रूप ले लिया. दमकल विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भी आग ने 10 दुकानों और उसमें रखे सभी सामानों को पूरी तरह से खाक कर दिया.
स्थानीय लोग के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि एक दुकान बंद करने के बाद दुकान की मिर्ची जलाकर चले जाने के बाद दुकान में यह आग लगी है. इस घटना में दुकानदार उमेश के नमक, बिस्किट, मनोज केसरी, पिंटू किराना दुकान, ओमप्रकाश, द्वारिका चौधरी, नंद साव, कारी साव, स्वर्गीय राजू साव समेत कई दुकानें जलकर खाक हो गई.
घटना के बाद पहुंचे रामकृपाल यादव
इस पूरी घटना को सुनने के बाद बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि दुकानदार कोई सा आग लगी में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है जिनकी मदद के लिए सरकार से आग्रह किया गया है. जितना संभव हो सके, इनकी मदद करने का प्रयास किया जाएगा.








