Children Drowned In Begusarai: लगातार हो रही बारिश के कारण जल स्तर इतना बढ़ गया है कि यह आम जनता के लिए अब जान माल का खतरा हो चुका है. बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एक इसी तरह की दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने कई परिवारों को झक झोड़कर रख दिया है. बताया जा रहा है कि गंडक नदी में नहाते समय चार स्कूली छात्र डूब गए जिनमें से तीन के शव को तो बरामद कर लिया गया है, लेकिन स्थानीय गोताखोरों द्वारा चौथे की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
इस घटना के बाद पूरे गांव में हरकंप मचा हुआ है और लोग सहमें हुए हैं. जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को मिली सैकडो़ की संख्या में लोग नदी के किनारे जमा हो गए. आपको बता दे कि स्थानीय लोगों के हवाले से यह पता चला है कि गंडक नदी का जलस्तर इन दिनों काफी बढा़ हुआ है जिसमें नहाना मौत को बुलावा देने जैसा है.
परिवार में छाया मातम
बेगूसराय (Begusarai) के पानापुर वार्ड नंबर 3 नापतोल गांव के चार छात्र मध्य विद्यालय में पढ़ते थे. छुट्टी के बाद वह अपने घर तो गए लेकिन वहां पर अपनी किताब को रखकर चारों नदी में नहाने चले गए. उन्हें यह बिल्कुल भी नहीं पता था कि वह अब अपने घर कभी नहीं लौट पाएंगे. नहाते नहाते बच्चों को पता नहीं चल पाया और वह धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और डूब गए.
बताया जा रहा है की मृतको की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के पानापुर वार्ड नंबर तीन निवासी बबलू शाह का पुत्र अमन कुमार, जगदीश शाह का पुत्र राकेश कुमार, अर्जुन शाह का पुत्र दीपांशु कुमार और फेकू शाह का पुत्र दिलखुश के रूप में की गई है. बेगूसराय (Begusarai) के नदी में डूबने वाले इन सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच के बताए जा रहे हैं.
बिहार के कई इलाके में आ चुका है बाढ़
इस पूरी घटना के बाद जब परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल से छुट्टी के बाद वह घर लौटे थे लेकिन फिर साइकिल से गंडक नदी में स्नान करने गए और फिर वही यह हादसा हुआ. आपको बता दे कि इस वक्त बिहार के बेगूसराय (Begusarai) सहित कई इलाके में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है और कई ऐसे जगह है जो पूरी तरह से बाढ़ के चपेट में आ चुके हैं. इसलिए ऐसी स्थिति में इस तरह के प्रयोग करने से लोगों को बचने की जानकारी दी जा रही है ताकि किसी तरह का कोई घटना ना हो.