Free LPG Cylinder: दिवाली से पहले सरकार ने अब करोड़ो एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत देते हुए एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है, जहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब उत्तर प्रदेश की सरकार (UP Sarkar) दिवाली से पहले महिलाओं 1.85 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर देगी. इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया है और कहा है कि सारी औपचारिकताए समय पर पूरी कर ली जाएगी और किसी भी परिस्थिति में दिवाली से पहले सभी लाभार्थियों के घर पर मुक्त एलपीजी सिलेंडर (Free LPG Cylinder) उपलब्ध होगा.
पिछले साल भी मिला था तोहफा
आपको बता दे कि इस साल की तरह ही पिछले साल भी योगी सरकार ने 85 लाख लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने का काम किया था. इस बार सरकार की घोषणा के बाद आम आदमी की दिवाली वाकई में जगमग होने वाली है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिवाली के अलावा होली पर भी यूपी सरकार मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर देने के वादा कर रही है जिससे आम आदमी को काफी राहत मिलने वाली है. आपको बता दे कि कई ऐसे परिवार है जो एलपीजी सिलेंडर (Free LPG Cylinder) का इतना कीमत वहन नहीं कर सकते हैं. उन लोगों के लिए सरकार का यह फैसला काफी कल्याणकारी साबित होने वाला है.
आधार कार्ड से करना होगा लिंक
आपको यह जानकारी दे दे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मोदी सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर (Free LPG Cylinder) पर ₹300 की सब्सिडी दे रही है और बाकी का जो पैसा है वह राज्य सरकार देगी. इस योजना के तहत उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सबसे पहले तो एलपीजी सिलेंडर लेना होगा जिसके बाद उनके खाते में सब्सिडी की राशि भेज दी जाएगी. हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि उपभोक्ता का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो क्योंकि आज के समय में हर कहीं पर आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ रही है और अगर आपने अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपके लिए समस्या हो सकती है.