Tejashvi Yadav Press Conference: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टी जनता से बड़े-बड़े दावे और वादे करते नजर आ रही है. इसी बीच देखा जाए तो बिहार में एनडीए गठबंधन को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तेजस्वी यादव अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से एक बहुत बड़ी घोषणा कर दी है.
तेजस्वी ने कहा बिहार में चुनाव का ऐलान हो चुका है और अब बदलाव का समय आ गया है. हमारा विजन साफ है, हमारा रोड मैप तय है. बिहार को आगे ले जाने के लिए आज हम एक ऐतिहासिक पहल करने जा रहे हैं.
Tejashvi Yadav Press Conference: हर परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से तेजस्वी यादव ने यह घोषणा की है कि जिस भी परिवार के पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है, अगर उनकी सरकार बनती है तो उस परिवार को अनिवार्य रूप से नौकरी दी जाएगी. इसके लिए सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर ‘कन्हैया अधिनियम’ बनाया जाएगा और 30 महीने के अंदर इसे लागू कर हर योग्य परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही साथ तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया है कि 2020 में जो हमने 10 लाख नौकरियां का वादा किया था, उसमें हमने 5 लाख सरकारी नौकरी दी.
अगर पूरे 5 साल का कार्यकाल मिलता तो रोजगार की बाढ़ आ जाती. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया है कि जब उनकी सरकार बनेगी तो बिहार में उद्योग लगाकर, एजुकेशन सिटी स्थापित कर, आईटी पार्क लगाकर और कृषि के साथ डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा.
तैयार कर लिया है सारा डाटा
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि कुछ लोग यह जरूर पूछेंगे कि हम यह नौकरी कैसे देंगे तो हमने सारा डाटा और सर्वे कर लिया है. यह मेरा प्राण है और हम वही करेंगे जो संभव है. हालांकि यह सिर्फ जनता का फैसला होगा कि वह तेजस्वी यादव पर भरोसा करके उन्हें मौका देना चाहती है या एक बार फिर से बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनती है.