Heavy Rain Alert: Bihar में बाढ़ के बीच खूब होगी बारिश, पटना समेत इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

Heavy Rain Alert: बिहार में इस वक्त देखा जाए तो कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिस कारण आम जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है. इसी बीच देखा जा रहा है कि अब मानसून भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, जहां बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा बारिश और आकाशिय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है.

खास तौर पर दक्षिण और उत्तर पूर्व के हिस्सों में आज तेज बारिश (Heavy Rain Alert) होने की संभावना है और यह अगले तीन दिनों तक रहेगी यानी कि अगले 72 घंटे तक प्रदेश में जमकर बारिश होने के आसार हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देखा जाए तो बेगूसराय सबसे गर्म शहर जहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, लेकिन अब लोगों को इससे राहत मिलेगी.

इन जिलों में अलर्ट जारी

बिहार (Heavy Rain Alert) के जिन 12 जिलों में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उसमें बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल है, जहां की लाखों आबादी इस वक्त बाढ़ से पीड़ित नजर आ रही हैं. अगर भारी बारिश (Heavy Rain Alert) होती है तो एक बार फिर से नदियों का जल स्तर बढ़ सकता है और लोगों को और भी ज्यादा परेशानी होगी. तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है, जिससे कई जगह पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है. इतना ही नहीं 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चलने की संभावना है.

शरद ऋतु का हो रहा आगमन

आपको बता दे कि यह खगोलीय घटना की वजह से हो रहा है जो मानसून के अंत में होना बहुत ही आम बात है. इस तरह मौसम में बदलाव का संकेत है कि शरद ऋतु का आगमन हो चुका है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब सूर्य आकाशीय भूमध्य रेखा को पार करते हुए उत्तरी गोलार्ध से दक्षिणी गोलार्ध की ओर बढ़ता है तब भारत सहित दुनिया के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात की अवधि लगभग बराबर होती है. सूर्य के दक्षिण की ओर बढ़ने के साथ ही दिन छोटे और रातें लंबी होने लगती है जो ठंड के महीने की शुरुआत का संकेत देता है.

Leave a Comment