HIBOX Scam: दिल्ली पुलिस ने Elvish और Bharti Singh समेत 5 को भेजा समन
HIBOX Scam: मशहूर यूट्यूबर एलविश यादव (Elvish Yadav) और कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) के साथ-साथ तीन अन्य लोगों की इस वक्त मुसीबत बढ़ चुकी है, जहां दिल्ली पुलिस ने 500 करोड रुपए के धोखेदारी वाले ऐप आधारित घोटाले में अब इन्हें समन जारी किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायती मिली थी जहां लोगों ने आरोप लगाया था कि यह इनफ्लुएंसर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पेज पर हाई बॉक्स मोबाइल एप्लीकेशन (HIBOX Scam) का प्रचार कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों को ऐप के जरिए निवेश करने के लिए भी लुभाया जा रहा है.
इस पूरे मामले को लेकर मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है और भारती के साथ-साथ एलविश यादव सहित अभिषेक मल्हान, सौरभ जोशी, पूरव झा, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर शामिल है. इस पूरे मामले को लेकर अगस्त में 29 पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. लोगों ने यह आरोप लगाया कि उनके निवेश पर तगडा़ रिटर्न का वादा किया गया था और बाद में उनके साथ धोखा हुआ जहां तेजी से इस मामले में अभी जांच चल रही हैं.
जिस हाईबॉक्स (HIBOX Scam) मोबाइल एप्लीकेशन को लेकर इतना बवाल मचा है, उसके तहत आरोपियों द्वारा हर रोज एक से पांच फीसदी गारंटी रिटर्न का वादा किया गया था जो की एक महीने में 30 से 90 फीसदी के बराबर है. फरवरी 2024 में इस ऐप को लांच किया गया जिसमें 30000 से भी ज्यादा लोगों ने निवेश किया था.
लॉन्चिंग के बाद शुरू के 5 महीने तो निवेशको को अच्छा रिटर्न मिला लेकिन जुलाई के बाद से इस ऐप (HIBOX Scam) ने पेमेंट बंद कर दिया और तकनीकी गड़बड़ी और कानूनी मसले सहित जीएसटी मुद्दों का हवाला देते हुए अपना ऑफिस बंद किया और नौ दो ग्यारह हो गए. जिस मास्टरमाइंड शिवराम को गिरफ्तार किया गया है, उसके चार अलग-अलग बैंक खाते से 18 करोड रुपए जप्त किए गए.
Ram Navami: बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी को लेकर प्रशासन के द्वारा कई तरह…
Maner News: पटना के मनेर के दरवेशपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को चैती छठ पूजा…
Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पे सरकार की मोहर लग चुकी है। जिसकी वजह से…
Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने (Lalu Yadav Health…
Lalu Yadav Health Update : जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू…
Lalu Prasad Yadav Health Update : आपको बता दे कि बिहार की राजधानी पटना से…