Hyundai Verna : 11 लाख की कीमत से शुरू 6 एयरबैग, सनरूफ और ADAS सेफ्टी के साथ प्रीमियम कार भारत में SUV का बाजार काफी तेजी से बढ़ा है. इसके बावजूद भी काफी लोग सेडान को पसंद करते हैं. अगर आपको भी सेडान पसंद है तो आपके लिए हुंडई वरना (Hyundai Verna) 11 लाख की कीमत से शुरू 6 एयरबैग, सनरूफ और ADAS सेफ्टी के साथ प्रीमियम कारएक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. हुंडई के द्वारा हाल ही में वरना के रेंज को अपडेट किया गया है.
यह कार प्रीमियम फीचर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी, और दमदार सेफ्टी से लैस है. नई वरना अपने लुक की वजह से लोगों को बेहद ही पसंद आ रही है. हुंडई वेरना में सनरूफ के साथ-साथ ADAS सेफ्टी भी दी गई है. इतना ही नहीं अगर हम बात करें इसकी सेफ्टी रेटिंग की तो, इस सेडान ने NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त किया है.
हुंडई वरना की कीमत
अगर हम बात करते हैं हुंडई वरना (Hyundai Verna) की भारतीय बाजार में कीमत की, तो इसकी कीमत 117400 से लेकर 1754800 एक शोरूम के बीच है. अगर हम बात करें इसकी वेरिएंट की तो यह सेडन एक्स एस और एसएक्सो जैसे वेरिएंट में उपलब्ध है.
पावर
हुंडई की इस सेडान वरना (Hyundai Verna) में दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. पहला 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है. जो 160 bhp की मैक्सिमम पावर और 253Nm की टॉर्क जनरेट करता है. वही हम बात करें दूसरे इंजन की तो 1.5 लीटर का नेचरली एक्सपरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें मैन्युअल और DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं.
फीचर्स

हुंडई की नई वरना (Hyundai Verna) कई एडवांस फीचर्स से लैस है. इसमें डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप है जिसमें 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट और सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है. साथी इसके अलावा 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्ज, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और फॉर वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एलॉय व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ-साथ ADAS सिस्टम भी दिए गए हैं.ADAS सूट के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिसन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं. वहीं अगर हम बात करें इसकी (Hyundai Verna) बूट स्पेस की तो इसमें 528 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
हुंडई वेरना (Hyundai Verna) कि भारतीय बाजार में Honda City, Maruti Ciaz और Skoda Slavia जैसे कारों से मुकाबला है. अगर आप भी टर्बो इंजन के साथ दमदार फीचर्स वाली सेडान खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए हुंडई वरना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
Read Also : Hyundai Creta : अचानक महंगी हुई इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जाने नई कीमत
Pingback: Model Vending Zone : पटना को मिला पहला मॉडल वेंडिंग जोन, 8 करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण - बिहार उजाला