Harish Rauf: आईसीसी ने पाकिस्तान को दिया जोरदार झटका, हारीश रऊफ पर लगाया 2 मैच का बैन, सूर्यकुमार की भी कटी मैच फीस

ICC Ban On Harish Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी ने जोरदार झटका दिया है. टीम के तेज गेंदबाज हारीश ... Read more

On: Tuesday, November 4, 2025 11:31 PM
Harish Rauf

ICC Ban On Harish Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी ने जोरदार झटका दिया है. टीम के तेज गेंदबाज हारीश रऊफ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आईसीसी ने उन पर बैन लगाया है. दरअसल हाल ही में खेले गए एशिया कप में इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड के मुकाबले में फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया था.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ जिसके बाद इस खिलाड़ी की काफी फजीहत भी हुई. दरअसल यह कार्रवाई इसलिए हुई है क्योंकि इस मुकाबले से कुछ समय पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था जहां हारीश राऊफ ने मैच में फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया और भारतीय खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह से चिढ़ते नजर आए. इसके बाद आईसीसी ने ये कार्रवाई की है.

Harish Rauf: दो मैच का लगाया बैन

हारीश रऊफ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईसीसी ने उन पर दो मैच के लिए बैन लगाया है, जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार और 6 नवंबर को होने वाले वनडे मैच में वह अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे. दरअसल भारत के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह हारीश रऊफ ने बर्ताव किया, उसके बाद बीसीसीआई ने उनके खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में शिकायत की थी.

हारीश को दो बार 30% मैच फीस का जुर्माना और दो डीमेरिट अंक दिए गए हैं. आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ये दावा कर रहा था कि उसकी सेना ने पांच भारतीय फाइटर प्लेन गिराए थे लेकिन भारत ने हमेशा से उसके दावे को खारिज किया है.

सूर्य कुमार की काटी गई फीस

भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी आईसीसी की गाज गिरी है, जिनकी 30% मैच फीस काटी गई है. दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद एशिया कप मैच में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत की थी जहां इन दोनों ही मामलों पर कार्रवाई हुई है.

इन दोनों ही खिलाड़ी के अलावा अर्शदीप ने भी मैच के बाद इशारा किया था लेकिन उन्हें निर्दोष पाया गया. वहीं फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह का इशारा किया, उसे लेकर उन्होंने अपनी गलती मान ली थी जिन्हें चेतावनी और एक डिमैरिट अंक दिया गया.

Read Also: Affordable Bike In India: मिडिल क्लास के लिए भारत की 5 सबसे सस्ती और भरोसेमंद मोटरसाइकिलें, कीमत 55,100 रुपये से शुरू

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment