IND vs ENG 4th Test: मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें इंग्लैंड 2-1 से आगे है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हराकर इंग्लैंड सीरीज में बढ़त बना चुका है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट काफी ज्यादा अहम होने वाला है।
अगर इंग्लैंड जीत हासिल करती है तो वो इस सीरीज को जीत लेगी। वहीं टीम इंडिया चौथा टेस्ट में जीतने के साथ इस सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। यही वजह है कि चौथा टेस्ट इस सीरीज की दिशा तय कर सकता है।
IND vs ENG 4th Test: कब और कहां खेला जाएगा चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार ये मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, वही टॉस दोपहर 3:00 होगा।

चौथे टेस्ट को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। वही जिओ सिनेमा और जिओ टीवी पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार 1936 में इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला था, तब से लेकर 2014 तक भारत ने यहां कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन किसी भी मौके पर उन्हें जीत नहीं मिली है। हैरने की बात यह है कि पिछले 11 साल से टीम इंडिया मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एक भी मैच नहीं खेल पाई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है।
वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए 84 टेस्ट में 34 मैच में जीत हासिल किया है, जबकि 15 मैच में हार मिली है। वही 36 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने होम ग्राउंड का अच्छा फायदा उठाने का मौका मिल सकता है।