India-EU Trade Deal: दवाई, शराब सहित ये चीजें अब होगी सस्ती, भारत-यूरोप के बीच हुआ सबसे बड़ा समझौता

भारत और यूरोप के बीच इस वक्त मदर ऑफ ऑल डील्स फाइनल हो चुकी है, जिसके बाद अब भारत में 90% तक चीजों पर टैरिफ कम या बिल्कुल खत्म कर दिया गया है. यानी की अस कई ऐसी चीज हैं जो बिल्कुल सस्ती होती नजर आएगी.

On: Tuesday, January 27, 2026 3:32 PM
India-EU Trade Deal

India-EU Trade Deal: दो दशक तक जो समझौता अधूरा था, अब भारत ने उसे यूरोप के साथ मिलकर पूरा कर लिया है. भारत और यूरोप के बीच एक ऐतिहासिक ट्रेड डील साइन हुई है जिसका नाम मदर ऑफ ऑल डील है. इस डील के तहत यूरोपियन यूनियन से आने वाले 90 फीसदी समान पर टैरिफ ख़त्म कर दिया गया है. वहीं कुछ सामान ऐसे हैं जिस पर टैरिफ ना के बराबर है. इसके तहत भारत में अब बीयर और वाइन सस्ती हो जाएगी. इसे दो पक्षों का अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता बताया जा रहा है.

India-EU Trade Deal: इन सामानों पर से हटा टैक्स

बीयर और शराब पर लगने वाले टैक्स को कम करने के साथ ही सरकार ने ओलिव ऑयल, मार्जरीन और वेजिटेबल ऑयल पर टैक्स पूरी तरह से खत्म कर दिया है. इसके अलावा फ्रूट जूस और प्रोसेस्ड फूड पर टैक्स भी खत्म हो चुका है. पास्ता और चॉकलेट पर जो टैक्स लगते थे, उसे भी खत्म करने का ऐलान किया गया है. इस समझौते के तहत अब यूरोप से आने वाली लग्जरी कार, मोटर गाड़ी पर टैक्स 110 परसेंट से घटाकर मात्र 10 परसेंट तक कर दिया गया है.

इसके अलावा जो पहले मशीनरी पर 44% तक टैक्स लगता था, उसे खत्म करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा एयरक्राफ्ट और स्पेसक्राफ्ट पर लगभग सभी उत्पादों से टैक्स हटाया गया है. वही ब्रेड, पेस्ट्री, बिस्किट, पालतू जानवरों के भोजन पर पहले से 50% का टैरिफ था जिसे शून्य कर दिया गया.

96% यूरोपियन सामान हुआ सस्ता

अगर सीधे तौर पर समझे तो भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच हुए इस समझौते में करीब 96.6 प्रतिशत यूरोपीय सामानों पर लगने वाले टैरिफ घटा गए हैं या फिर पूरी तरह से हटाए गए हैं. भारत और यूरोप के बीच हुए इस समझौते से आर्थिक दृष्टि को एक नई ऊंचाई पहुंचेगी. साथ ही साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार और उपभोक्ताओं के लिए भी एक बहुत बड़ी खुशखबरी है.

Read Also: Bank Strike: फाइव डे वर्किंग के डिमांड पर आज देश में सरकारी बैंकों की हड़ताल, प्रभावित होंगे ये कामकाज

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment